अग्निकांड में जले पांच घर, मवेशी झुलसे

लालगंज (रायबरेली) शॉर्ट सर्किट से लगी आग से पांच घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। ग्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 12:40 AM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 06:19 AM (IST)
अग्निकांड में जले पांच घर, मवेशी झुलसे
अग्निकांड में जले पांच घर, मवेशी झुलसे

लालगंज (रायबरेली) : शॉर्ट सर्किट से लगी आग से पांच घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, उसी दौरान दो घरों के गैस सिलिंडर फट गए। जिससे भगदड़ मच गई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

मामला टटियापुर मजरे बसंतपुर कठोईया गांव का है। गंगाविशुन के तीन पुत्र संवाली, करकू व मंगल आसपास कच्चे घर हैं। गंगाविशुन के घर के छप्पर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते-देखते आग ने करकू, मंगल, संवाली और रामलखन के घरों को चपेट में ले लिया। तेज लपटें देख दौड़े ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। इसी बीच मंगल व करकू के घरों में रखे गैस सिलेंडर फट गए। जिससे भगदड़ मच गई। दोनो लोगों की बाइकें भी आग में जल गई। फायर बिग्रेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मंगल की गाय व गंगाविशुन की एक बकरी भी झुलस गई। रामलखन को छोड़ अन्य चारों लोगों के घरों में गृहस्थी राख हो गई। सीओ लक्ष्मीकांत गौतम, कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली।

चार गांवों में 24 बीघा गेहूं जलकर राख

संसू. ऊंचाहार : रविवार को क्षेत्र के चार गांवों में लगी आग से 17 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पहली घटना जलालपुर मजरे इटौरा बुजुर्ग गांव से कुछ दूरी स्थित खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीणों की नजर जब तक पड़ती आग ने विकराल रूप ले लिया। इससे खनगू, प्रदीप कुमार, सुंदर लाल और ओम प्रकाश की दो-दो बीघे गेहूं की फसल जल गया। दूसरी घटना पिपरहा गांव के निकट हुई। यहां पर आग से लाल बहादुर, बसंतलाल, ऊंचाहार कस्बा के सिराजुल और समशेर की एक-एक बीघा फसल जल गया। बैसन का नंदौरा गांव में खेत को बंटाई पर लिए किसान गुरुदीन, विक्रम और कन्ने की पूरी फसल जल गई। बहेरवा में राजेंद्र, देवतादीन, रामपति, ओमप्रकाश, ककोरकी साढ़े सात बीघा फसल जलकर राख हो गई।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

परशदेपुर चौकी क्षेत्र के संसारी गांव में खेत के ऊपर से निकली बिजली की लाइन से निकली चिगारी से शमशेर चौरसिया की डेढ़ बीघे गेहूं में आग लग गई। पावर हाउस के अवर अभियंता जीशान अंसारी ने बताया कि दिन में हवा चलने पर दस बजे से पांच बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी।

chat bot
आपका साथी