पॉलीथिन का नहीं रुक रहा इस्तेमाल, जुर्माना

संसू, महराजगंज (रायबरेली) : स्वच्छ भारत अभियान को बल देने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी व नगर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 08:10 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 08:10 PM (IST)
पॉलीथिन का नहीं रुक रहा इस्तेमाल, जुर्माना
पॉलीथिन का नहीं रुक रहा इस्तेमाल, जुर्माना

संसू, महराजगंज (रायबरेली) : स्वच्छ भारत अभियान को बल देने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस तथा नगर पंचायत कर्मियों ने संपूर्ण नगर पंचायत क्षेत्र की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 41 सौ रुपये जुर्माना राशि वसूली गई।

कस्बे के हीरालाल, मामू, हलीम, दीपक, रामू, प्रेमशंकर सहित कई व्यापारी पॉलीथिन का उपयोग करते हुए मिले, जिनको अर्थदंड लगाकर दंडित किया गया। वहीं, क्षेत्र में व्यापार करने वाले विभिन्न व्यापारियों को प्रतिबंधित पॉलीथिन के उपयोग करने पर सख्त हिदायत भी दी गई। उप जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर ने कहा कि जो लोग पॉलीथिन का इस्तेमाल करते दोबारा पाए जाएंगे, उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान लिपिक रामचंद्र, जमुना प्रसाद व नगर पंचायत कर्मी भरत लाल, आनंद सहित कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार सिन्हा के अलावा पुलिस बल भी मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी