दो पक्षों में चटकी लाठियां, सात घायल

महराजगंज : कोतवाली क्षेत्र के राजा कंसपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 12:03 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 12:03 AM (IST)
दो पक्षों में चटकी लाठियां, सात घायल
दो पक्षों में चटकी लाठियां, सात घायल

महराजगंज : कोतवाली क्षेत्र के राजा कंसपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठियां चटकी। इसमें सात लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी लाया गया।

गांव के ही कमलेश कुमार और लालता प्रसाद के बीच दरवाजे के सहन की जमीन को लेकर विवाद चला रहा है। बुधवार को कहासुनी के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसमें एक पक्ष से विमलेश पुत्र गंगाप्रसाद, सुनील पुत्र गंगाप्रसाद निवासी घायल हुये है। वहीं दूसरे पक्ष से लालता प्रसाद तिवारी पुत्र बाबूलाल, हरिश्चंद्र तिवारी, संतोष कुमार, रामचंद्र पुत्रगण लालता प्रसाद, श्रवण कुमार पुत्र कुन्नी लाल घायल हो गए। कोतवाल धर्मेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। मेडिकल जांच करवाने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी