सड़क हादसे में फतेहपुर के किसान की मौत, तीन घायल

- फसल की रखवाली करने रोज आता था किसान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 12:08 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 12:08 AM (IST)
सड़क हादसे में फतेहपुर के किसान की मौत, तीन घायल
सड़क हादसे में फतेहपुर के किसान की मौत, तीन घायल

रायबरेली : थाना क्षेत्र के बंसी का पुरवा गांव के पास मंगलवार की रात बाइक सवार तीन किसानों की साइकिल सवार से टक्कर हो गई, इसमें एक की मौत हो गई। अन्य लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज सीएचसी में कराया गया।

फतेहपुर जनपद के मलवा थाने के देवमई गांव निवासी किसान शिव गोपाल की सरेनी के भक्ता खेड़ा गांव में साढ़े चार बीघा जमीन है। रात को वह साथी राधेलाल, पुत्तन के साथ बाइक से फसल की रखवाली करने आ रहे थे। बंसी का पुरवा गांव के पास पहुंचे थे, तभी सामने से आ रहे साइकिल सवार विनोद से टक्कर हो गई। बाइक से गिरने के कारण शिव गोपाल की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने तीनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया। कोतवाल रवेंद्र सिंह ने बताया कि घायलों का इलाज करा दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी