उफान पर ड्रेन, रेलिग टूटने से बढ़ा खतरा

बड़े वाहनों का आवागमन ठप शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:47 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 10:47 PM (IST)
उफान पर ड्रेन, रेलिग टूटने से बढ़ा खतरा
उफान पर ड्रेन, रेलिग टूटने से बढ़ा खतरा

रायबरेली : विकास क्षेत्र के दरियावगंज के पास स्थित शिवगढ़ ड्रेन के पुल की रेलिग गिर गई। जिससे बड़े वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। इसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है।

कसना- दरियावगंज संपर्क मार्ग में स्थित शिवगढ़ ड्रेन के पुल की एक तरफ की रेलिग ड्रेन में गिर गई है। जिसके चलते दोपहिया चालक तो किसी तरह जान जोखिम में डालकर निकल जाते हैं। लेकिन, बड़े वाहनों का आवागमन ठप हो गया है। सबसे बड़ी विडंबना है कि पुल की मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने कई बार अफसरों से शिकायत भी की। इसके बावजूद अफसरों की नींद नहीं टूटी। ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि सिचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही संबंधित अधिकारियों द्वारा पुल की मरम्मत नहीं कराई गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। वर्तमान समय में शिवगढ़ ड्रेन पूरी तरह से उफान पर है जिसके चलते खतरा और बढ़ गया है।

chat bot
आपका साथी