घर-घर कूड़ा उठान से स्वच्छता की राह हुई आसान

नगर पालिका और पंचायतों में प्रतिदिन सौ टन निकलता है कचरा कूड़ा निस्तारण प्लांट तो कहीं डंपिग यार्ड में हो रहा एकत्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 11:31 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 06:05 AM (IST)
घर-घर कूड़ा उठान से स्वच्छता की राह हुई आसान
घर-घर कूड़ा उठान से स्वच्छता की राह हुई आसान

रायबरेली : नगर को सजाने और संवारने के लिए पालिका और पंचायतें लगातार अभियान चला रही हैं। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन से गलियां स्वच्छ हो रही हैं। संसाधन की कमी न हो इसके लिए पालिका और या फिर नगर पंचायतों को लगातार सफाई के लिए बजट उपलब्ध कराया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण प्लांट की भी व्यवस्था है। वहीं नगर पंचायतों में डपिग यार्ड बनाकर कचरा एकत्र किया जाता है। ताकि गंदगी इधर-उधर न फैले। अफसरों के इस प्रयास से प्रधानमंत्री से कचरे से आजादी अभियान को बल मिल रहा है। वहीं शहर साफ-सुथरा होने के साथ पर्यावरण भी स्वच्छ हो रहा है।

सभी वार्डों से एकत्र कराया जा रहा कूड़ा

नगर पालिका में वर्ष 2011 से एसडब्ल्यूएम (सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट) के तहत कूड़ा कचरा निस्तारण प्लांट चलाया जा रहा है। अभी तक इसका ज्यादा उपयोग नहीं होता था। अब सफाईकर्मी घर-घर और प्रतिष्ठानों में जाकर कूड़ा एकत्र कर रहें है।

गंदगी से तैयार हो रही जैविक खाद

पालिका द्वारा एकत्र कराए जा रहे कूड़े से जैविक खाद तैयार किया जाता है। हालांकि पिछले कुछ समय से फर्म द्वारा गड़बड़ी की जा रही है। बंद होने पर नोटिस जारी की गई थी। अब नए सिरे से खाका तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इसे पूरे शहर में लागू किया जाएगा।

नगर पालिका और पंचायतों में कूड़ा निस्तारण पर एक नजर

नगर पालिका परिषद रायबरेली

प्रतिदिन निकल रहा कूड़ा- 60 टन

कूड़ा एकत्र में प्रयुक्त वाहन- 30

सफाई कर्मी- 567

नगर पंचायत बछरावां

प्रतिदिन निकल रहा कूड़ा- एक टन

कूड़ा एकत्र में प्रयुक्त वाहन- 5

ठेलिया- 11

सफाईकर्मी- 42

नगर पंचायत नसीराबाद

प्रतिदिन निकल रहा कूड़ा- चार टन

कूड़ा एकत्र में प्रयुक्त वाहन- 6

सफाईकर्मी- 45

नगर पंचायत महराजगंज

प्रतिदिन निकल रहा कूड़ा- चार टन

कूड़ा एकत्र में प्रयुक्त वाहन- 6

सफाईकर्मी- 25

नगर पंचायत ऊंचाहार

प्रतिदिन निकल रहा कूड़ा- पांच टन

कूड़ा एकत्र में प्रयुक्त वाहन- पांच

सफाईकर्मी- 35

नगर पंचायत सलोन

प्रतिदिन निकल रहा कूड़ा- सात टन

कूड़ा एकत्र में प्रयुक्त वाहन- 3

सफाईकर्मी- 35

नगर पंचायत लालगंज

प्रतिदिन निकल रहा कूड़ा- आठ टन

कूड़ा एकत्र में प्रयुक्त वाहन- तीन

सफाईकर्मी- 15

नगर पंचायत डलमऊ

प्रतिदिन निकल रहा कूड़ा- चार टन

कूड़ा एकत्र में प्रयुक्त वाहन- 4

सफाईकर्मी- 39

नगर पंचायत परशदेपुर

प्रतिदिन निकल रहा कूड़ा- तीन टन

कूड़ा एकत्र में प्रयुक्त वाहन- 5

सफाईकर्मी- 42 कोट

सफाईकर्मी प्रतिदिन घरों, प्रतिष्ठानों में जाकर सीटी अथवा डोरबेल बजाकर कूड़ा एकत्र करते हैं। लगातार अभियान से अब ज्यादातर लोग पहले ही घरों के बाहर कूड़ा रख देते हैं। इससे सफाईकर्मी को आसानी हो रही है।

-बालमुकुंद मिश्र, ईओ नगर पालिका परिषद प्रधानमंत्री की मंशानुरूप नगर को स्वच्छ बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। सभी 34 वार्ड में सफाई कर्मी नियुक्त हैं। जल्द ही खाका तैयार करके व्यवस्था को और अधिक बेहतर बना दिया जाएगा।

-पूर्णिमा श्रीवास्तव, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, रायबरेली

chat bot
आपका साथी