दिव्यांग, गौरांग और निष्ठा बने चैंपियन

खेल संबंधी खबर है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Aug 2022 12:28 AM (IST) Updated:Sun, 07 Aug 2022 12:28 AM (IST)
दिव्यांग, गौरांग और निष्ठा बने चैंपियन
दिव्यांग, गौरांग और निष्ठा बने चैंपियन

दिव्यांग, गौरांग और निष्ठा बने चैंपियन

रायबरेली : आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में डिस्ट्रिक्ट स्विमिंग एसोसिएशन और खेल विभाग की ओर डिस्ट्रिक्ट स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के तरणताल में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-14 बालक वर्ग में व्यक्तिगत चैंपियनशिप दिव्यांश सिंह चौहान और बालिका में निष्ठा मिश्रा, जबकि अंडर- 17 बालक में गौरांग यादव विजेता रहीं। जेल अधीक्षक अविनाश गौतम ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना आवश्यक है। परिणाम की चिंता नहीं करनी चाहिए। जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेंद्र सिंह चौहान, वरिष्ठ खिलाड़ी अशोक सोनकर, एसोसिएशन सचिव मुन्ना लाल साहू ने अतिथियों का स्वागत किया। अंडर 14 बालक वर्ग बैक स्ट्रोक में दिव्यांश सिंह प्रथम, अरहंत सिंह द्वितीय, अविनाश सिंह तृतीय, बालिका में निष्ठा प्रथम, सताज्ञी द्वितीय, अविधा तृतीय, 25 मीटर फ्री स्टाइल बालक में अभय प्रथम, असमेंद्र द्वितीय, अतिज्ञ तृतीय, बालिका में अग्ररिका सिंह प्रथम, अमरिषा दुबे द्वितीय, वर्णिका तृतीय, 50 मीटर बटरफ्लाई स्टाइल बालक में दिव्यांश प्रथम, अरहंत द्वितीय, अविनाश तृतीय, बालिका में निष्ठा प्रथम, सताज्ञी द्वितीय, अविधा तृतीय स्थान पर रहीं। इसी तरह अंडर 17 बालक 50 मीटर बटरफ्लाई स्टाइल में गौरांक प्रथम, धीरू द्वितीय, रौनित तृतीय, 50 मीटर ब्रिस्ट स्ट्रोक में गौरांक प्रथम, रौनित द्वितीय, आशू तृतीय, अंडर 14 में दिव्यांश प्रथम, अविनाश द्वितीय, प्रांजल तृतीय, बालिका में अंजिका प्रथम, निष्ठा द्वितीय और सताज्ञी तृतीय स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग में हर्ष यादव पहले, यशराज दूसरे, सौरभ तीसरे, महिला में आयुषी शुक्ला पहले, तनवी द्विवेदी दूसरे और पंखुड़ी तीसरे स्थान पर रही। समापन पर सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर हिमांशु तिवारी, जीवन रक्षक नरेश निषाद, लक्ष्मी कांत शुक्ला, क्रीड़ा सचिव अजय चंदेल, आयुषी शुक्ला, अनुपमा रावत, वीरेंद्र यादव, अबू युसूफ, आ. संजीव जायसवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी