डीएम की नाराजगी का असर नहीं, सड़क निर्माण में अनदेखी

रायबरेली : चार दिन पहले जिस सड़क की दशा को लेकर डीएम ने नाराजगी जताई थी। उसका हाल य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Oct 2018 01:17 AM (IST) Updated:Thu, 04 Oct 2018 01:17 AM (IST)
डीएम की नाराजगी का असर नहीं, सड़क निर्माण में अनदेखी
डीएम की नाराजगी का असर नहीं, सड़क निर्माण में अनदेखी

रायबरेली : चार दिन पहले जिस सड़क की दशा को लेकर डीएम ने नाराजगी जताई थी। उसका हाल यह है कि अभी तक सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। मामले को लेकर कांग्रेसियों ने नाराजगी जाहिर कर शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही है।

गौरतलब है कि सरेनी-पूरेपाण्डेय मार्ग के निर्माण में मानकों की अनदेखी कर करोड़ो रुपये डकार लिए गये हैं। गड़बड़ी की झलक इस बात से मिल रही है कि सड़क बने छह माह हुए हैं और उस पर सफर करना अभी भी कठिन है। इस सड़क का निर्माण ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से कराया गया था। इसके लिये 30 करोड़ 18 लाख 1413 रुपये का बजट भी आवंटित था, लेकिन 6 किमी लंबी इस सड़क के निर्माण में लगे ठेकेदारों ने मानकों की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सड़क के किनारे कुछ स्थानों पर नालियों के निर्माण में खाना पूरी की गयी, जबकि सड़क के दोनों किनारों पर की जाने वाली इंटरला¨कग कागजों पर ही पूरी कर ली गयी। मामले की शिकायत ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने की लेकिन नतीजा सिफर रहा। जबकि इस मार्ग पर दो इंटर कालेज, ब्लाक मुख्यालय, पशु चिकित्सालय, कोतवाली व ऐतिहासिक शहीद स्मारक भी स्थित है। क्षेत्रवासियों ने सड़क के निर्माण की जांच के साथ ही इसके निर्माण के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ जांच कर इसके पुन: निर्माण की मांग की है। सरेनी के पूर्व प्रधान व कांग्रेस अल्प संख्यक मोर्चा के नेता मो अमीन हाश्मी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह लोगों के साथ शहीद स्मारक पर धरना देंगे। कहा कार्रवाई न होने की स्थिति में मुख्यमंत्री से बात की जाएगी।

chat bot
आपका साथी