वर्दी देने में उगाही पर भड़के संविदा कर्मी

रायबरेली : रायबरेली डिपो में कुंभ मेला ड्यूटी की वर्दी के बदले अवैध वसूली पर शुक्रवार को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 11:28 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 11:28 PM (IST)
वर्दी देने में उगाही पर भड़के संविदा कर्मी
वर्दी देने में उगाही पर भड़के संविदा कर्मी

रायबरेली : रायबरेली डिपो में कुंभ मेला ड्यूटी की वर्दी के बदले अवैध वसूली पर शुक्रवार को संविदा कर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा। वर्कशॉप के सामने प्रदर्शन कर कड़ा विरोध जताया। फिर एआरएम के सामने अपनी मांगें रखी। इनके पूरे होने के बाद सभी का गुस्सा शांत हुआ।

प्रयागराज के कुंभ मेले में रायबरेली डिपो की बसों और तमाम संविदा चालक-परिचालकों की ड्यूटी लगाई गई है। मेला ड्यूटी करने वालों के लिए वर्दी निर्धारित है। ये वर्दी विभाग की ओर से दी जा रही है। शासन से वर्दी के कपड़े के साथ उसकी सिलाई का बजट भी दिया गया था। इस पर यहां वर्दी सिलाकर संविदा कर्मियों को दी जा रही थी। हालांकि सारी व्यवस्था पहले से ही शासन ने कर रखी है। इसके बाद भी डिपो में वर्दी के बदले प्रति संविदा कर्मी 100 रुपये लिए जा रहे थे। इस पर शनिवार को संविदा कर्मी भड़क उठे। संविदा कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रामराज विश्वकर्मा, शाखा अध्यक्ष दीपक वाजपेयी, शाखा मंत्री आशीष श्रीवास्तव, शाखा उपाध्यक्ष विमल सोनकर की अगुवाई में वर्कशॉप को घेर लिया। इसके मुख्य गेट पर खड़े होकर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मेला ड्यूटी पर 22 दिन में पांच हजार किलोमीटर का सफर तय न की दशा में प्रोत्साहन राशि न काटने की मांग भी उठाई। सभी कर्मचारी एआरएम कैलाश राम से मिले। उनके सामने अपनी मांगें रखीं। शाखा मंत्री ने बताया कि एआरएम ने सभी मांगे मान ली हैं। इस पर विरोध खत्म कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी