प्राची, हिना, आरती और अर्चना ने मारी बाजी

जासं, रायबरेली : जेसीआई द्वारा जेसी सप्ताह 2018 में गुरुवार को मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 06:48 PM (IST)
प्राची, हिना, आरती और अर्चना ने मारी बाजी
प्राची, हिना, आरती और अर्चना ने मारी बाजी

जासं, रायबरेली : जेसीआई द्वारा जेसी सप्ताह 2018 में गुरुवार को मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई। रोटरी सेवा सदन में प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान विजेताओं का पुरस्कृत भी किया गया।

¨वग चेयरपर्सन जेसी सुरभि अग्रवाल द्वारा सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। मेंहदी प्रतियोगिता दो वर्गों में हुई। प्रथम वर्ग में कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों को शामिल किया गया। प्राची यादव प्रथम, प्रियंका यादव द्वितीय, फातिमा जायरा तृतीय स्थान पर रहीं। द्वितीय वर्ग ओपेन फॉर ऑल में हिना तलत प्रथम, अस्मिता गुप्ता द्वितीय, नेहा सोनी तृतीय स्थान पर रहीं। रंगोली प्रतियोगिता के प्रथम वर्ग में आरती प्रजापति प्रथम, शत्रोहन ¨सह द्वितीय, सुचिता ¨सह तृतीय स्थान पर रहीं। जबकि, द्वितीय वर्ग में अर्चना पटेल प्रथम, ज्योति गुप्ता द्वितीय और पूर्वी को तृतीय स्थान मिला। निर्णायक मंडल में राज गुप्ता, निधि अग्रवाल व अंकिता कुमार रही। संचालन जेसीरेट रजनी कंसल व जेसी शालिनी श्रीवास्तव ने किया।

मुख्य अतिथि ममता ¨सह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभाओं में निखार आती है। कार्यक्रम अधिकारी जेसीरेट रोली गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रभात श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, कंचन श्रीवास्तव, रीना गुप्ता, प्रियंका अग्रवाल, मुकुल श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव, रजत गुप्ता, गोविन्द खन्ना, शरद चौधरी, सौरभ श्रीवास्तव, नेहा सिन्हा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी