जल्द बदलेगी छजलापुर तालाब की सीरत

रायबरेली लखनऊ-प्रयागराज हाईवे किनारे छजलापुर मोहल्ले के तालाब का सौंदर्यीकरण कराया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 12:28 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:19 AM (IST)
जल्द बदलेगी छजलापुर तालाब की सीरत
जल्द बदलेगी छजलापुर तालाब की सीरत

रायबरेली : लखनऊ-प्रयागराज हाईवे किनारे छजलापुर मोहल्ले के तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। जिसमें आठ लाख जिला प्रशासन खर्च करेगा। शेष धनराशि नगर पालिका को वहन करनी पड़ेगी। अवर अभियंता को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।सोमवार को एसडीएम शशांक त्रिपाठी और ईओ नगर पालिका बाल मुकुंद मिश्र उक्त तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे। एफसीआइ गोदाम के बगल स्थित इस तालाब पर पहले कब्जा करने की कोशिश हो चुकी है। जिस प्रशासन द्वारा हटा दिया गया था। दोबारा ऐसी स्थिति न बने, खासकर इसी लिए तालाब का सौंदर्यीकरण कराने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। बताया गया कि आसपास के मुहल्लों का गंदा पानी इसी तालाब में आता है। जिस पर एसडीएम ने कहा कि आइटीआइ नाले में ये गंदा पानी गिराया जाए। साथ आए जेई से कहा कि पूरा इस्टीमेट तैयार करके जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं ताकि का शुरू कराया जा सके।

उप जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न निजी संस्थानों से लगभग आठ लाख का बजट मिला है। तालाब की सीरत बदलने में बजट की कमी आड़े नहीं आएगी। नगर पालिका को इसके लिए निर्देश दिए जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी