आटे का अधिक दाम लेने पर मुकदमा दर्ज

रायबरेली प्रशासन की काफी कोशिशों के बाद भी कालाबाजारी नहीं रुक रही है। कस्बे के एक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 10:13 PM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 06:06 AM (IST)
आटे का अधिक दाम लेने पर मुकदमा दर्ज
आटे का अधिक दाम लेने पर मुकदमा दर्ज

रायबरेली : प्रशासन की काफी कोशिशों के बाद भी कालाबाजारी नहीं रुक रही है। कस्बे के एक दुकानदार ने आटे का अधिक दाम लिया। इस पर दुकानदार से खरीदार से विवाद हो गया और इसका वीडीओ भी वायरल हो गया। जिसकी जांच करने पहुंचे आपूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

लालगंज के मलपुरा गांव के प्राथमिक स्कूल में तीन प्रवासी क्वारंटाइन थे। ग्राम प्रधान अखिलेश वाजपेयी ने उनके खाने की व्यवस्था के लिए बेहटा चौराहा स्थित एक दुकान से आटा आदि सामान मंगवाया। 31 मार्च को दुकानदार ने पांच किलो आटा की बोरी 170 रुपये में दी थी। जब दो अप्रैल को आटा लेने गए तो वही बोरी उन्हें 160 रुपये की दी गई। इस पर दोनों लोगों ने दुकानदार से दो दिन पहले 10 रुपये ज्यादा लेने की शिकायत की। इसी पर विवाद हो गया। जिसका वीडीओ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने तहसीलदार से भी की थी। शनिवार को मामले की जांच करने पहुंचे आपूर्ति निरीक्षक मोबीनुद्दीन ने दुकानदार को कोतवाली पहुंचाते हुए मामले का मुकदमा दर्ज कराया है। आपूर्ति निरीक्षक ने बताया कि बेहटा चौराहा स्थित श्याम किराना स्टोर के मालिक सदाशिव आटे का अधिक दाम लिया था। प्रशिक्षु आइपीएस व प्रभारी निरीक्षक पलास बंसल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी