बीएसएनएल कर्मियों ने दिया धरना

रायबरेली : बीएसएनएल कर्मियों ने मांगों को लेकर जिला प्रबंधक दूरसंचार कार्यालय में मंगलवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 11:34 PM (IST)
बीएसएनएल कर्मियों ने दिया धरना
बीएसएनएल कर्मियों ने दिया धरना

रायबरेली : बीएसएनएल कर्मियों ने मांगों को लेकर जिला प्रबंधक दूरसंचार कार्यालय में मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

ऑल यूनियंस एंड एसोसिएशंस ऑफ बीएसएनएल के आह्वान पर सुबह सभी कर्मचारी कार्यालय परिसर में एकत्र हुए। धरना देते हुए सरकार की नीतियों को कर्मचारी विरोधी बताया। कर्मचारी नेता राजाराम पांडेय ने कहा कि सरकार का रवैया दमनकारी है। पेंशन संशोधन पर भी कोई कदम नहीं उठाया गया। धरने में फोर जी स्पेक्ट्रम का आवंटन शीघ्र करने, दूसरे वेतन संशोधन के मुद्दों का निवारण, बीएसएनएल के मोबाइल टावर्स का आउट सोर्सिंग का प्रस्ताव रद्द करने आदि की मांग की है। इस मौके पर नीरज यादव, राजेश कुमार, गुलाम मोहम्मद, विवेक पांडेय, अशोक कुमार, रामबहादुर मौर्या, वंशीधर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी