तीन साल में ही जर्जर हो गया पुल, हादसे का खतरा

संवादसूत्र, डलमऊ (रायबरेली) : डलमऊ-जगतपुर मुख्य मार्ग में शिवपुरी गांव के समीप गंगनहर पर ती

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 07:01 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 07:01 PM (IST)
तीन साल में ही जर्जर हो गया पुल, हादसे का खतरा
तीन साल में ही जर्जर हो गया पुल, हादसे का खतरा

संवादसूत्र, डलमऊ (रायबरेली) : डलमऊ-जगतपुर मुख्य मार्ग में शिवपुरी गांव के समीप गंगनहर पर तीन वर्ष पूर्व मानकों को दरकिनार कर बनाया गया पुल अत्यंत जर्जर हालत में पहुंच गया है। पुल के बीच की स्लैब टूटने से यातायात बाधित हो गया। पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना देने के बावजूद जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं। ऐसे में कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका से इन्कार भी नहीं किया जा सकता।

पुल निर्माण के दौरान भी ग्रामीणों ने मानकों की अनदेखी की शिकायतें की थीं। लेकिन किसी ने निर्माण कार्यो की जांच करना भी मुनासिब नहीं समझा। इसका परिणाम यह है कि पुल हैंडओवर होने से पहले ही ध्वस्त हो गया। नहर विभाग द्वारा बनाए गए पुल के निर्माण के छह माह बाद ही ध्वस्त होने लगा था। शिकायतें भी हुई लेकिन निर्माण एजेंसी व अधिकारियों की साठगांठ के चलते कुछ नहीं हुआ। पुल के क्षतिग्रस्त होने से राहगीर या तो 20 किमी घूमकर दीनशाह गौरा होकर मुराईबाग आएं या फिर जान जोखिम में डालकर टूटे पुल से गुजरें। छात्रों को मुराईबाग स्थित विभिन्न विद्यालयों में पहुंचने के लिए नहर की कच्ची पगडंडी से होकर गुजरना पड़ रहा है। कुछ बच्चे रोजाना उसी टूटे पुल से निकल रहे हैं, जबकि पुल की स्लैब कई जगह से बैठ चुकी है और कभी भी गिर सकता है। डलमऊ उपजिलाधिकारी जीतलाल सैनी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी