किसान हित के लिए सड़क पर कांग्रेसी, निकाली बाइक रैली

रायबरेली : जिले मे आवारा पशुओं से हो रही किसानों की फसल को नुकसान के विरोध में कां

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jun 2018 11:18 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jun 2018 11:18 PM (IST)
किसान हित के लिए सड़क पर कांग्रेसी, निकाली बाइक रैली
किसान हित के लिए सड़क पर कांग्रेसी, निकाली बाइक रैली

रायबरेली : जिले मे आवारा पशुओं से हो रही किसानों की फसल को नुकसान के विरोध में कांग्रेसी बुधवार को सड़क पर उतर आए। खेतिहर मजदूर किसान विभाग जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बाइक रैली निकाली। शहीद स्मारक मुंशीगंज में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

खेतिहर मजदूर किसान विभाग जिला कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन नागेंद्र ¨सह और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीके शुक्ल की अगुवाई में पश्चिम गांव हरचंदपुर से 200 मोटर साइकिलों से किसान तिरंगा लेकर शहीद स्मारक मुंशीगंज पहुंचे। यहां पर सतांव, डलमऊ, सरेनी, लालगंज, बछरावां, शिवगढ़, राही, अमावां, दीनशाह गौरा से भी किसान बाइक लेकर पहुंचे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले के कांजी हाऊस बीमार है या बन्द पड़े हैं। छुट्टा और आवारा जानवरों से किसानों की फसल को नुकसान पहुंच रहा है। गौशाला के नाम पर शासकीय जमीनें आवंटित है, लेकिन उनमें गाय को सुरक्षित रखने की व्यवस्था दिखाई नही पड़ती है। इस मौके पर रामदास बहेलिया, धर्मेंद्रपाल ¨सह, अभय त्रिवेदी, महेश शर्मा, पवन यादव, सुंदर ¨सह, रमेश तिवारी, अजय ¨सह, गजेंद्र ¨सह, प्रेम द्विवेदी, अर्जुन ¨सह, धीरेंद्र, मनोज तिवारी, छोटेलाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी