एएनएम सेंटर के सामने दर्द से तड़पती रही प्रसूता

-- नहीं मिला चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ मृत शिशु को दिया जन्म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 11:25 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 11:25 PM (IST)
एएनएम सेंटर के सामने दर्द से तड़पती रही प्रसूता
एएनएम सेंटर के सामने दर्द से तड़पती रही प्रसूता

रायबरेली: एएनएम सेंटर भदोखर में शनिवार को ताला लटका रहा। इससे अनजान प्रसूता अपनी मां के साथ वहां डिलीवरी कराने पहुंची। वह घंटों दर्द से कराहती रही, लेकिन उसे चिकित्सा सुविधाओं का लाभ नहीं मिला। सेंटर के सामने ही खुले आसमान के नीचे उसने मृत बच्चे को जन्म दिया। सीएचसी अधीक्षक बेलाभेला ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

एकसना मजरे भखरवारा निवासी प्रसूता शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे उक्त एएनएम सेंटर पहुंची। वहां ताला लगा था। एएनएम मिली और न ही आशा बहू। वह बहुत देर तक वहीं जमीन पर पड़ी रही। कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। साधन न होने के कारण उसके साथ आई मां उसे सीएचसी भी नहीं ले जा सकी। सेंटर के सामने खुले आसमान के नीचे उसका प्रसव हुआ। उसने मृत शिशु को जन्म दिया और जब बात उसे पता चली तो वह रो पड़ी। उसकी मां ने बताया कि हमें नहीं पता था कि एएनएम सेंटर बंद है। इसी वजह से हम यहां आए थे, लेकिन निराशा हाथ लगी। संविदा कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि एएनएम भी उसी हड़ताल की वजह से सेंटर पर नहीं आ रही हैं। सीएचसी अधीक्षक डा. संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी।

निगेटिव आई आरटी पीसीआर रिपोर्ट

दुबई से घर लौटे युवक की आरटी पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आ गई है, फिर भी उसे घर पर ही होम आइसोलेट किया गया है। उसके घर के व आसपास के करीब 30 लोगों की सैंपलिग और थर्मल स्क्रीनिग कराई गई है। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि शनिवार को करीब 18 हजार लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। खीरों के युवक की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।

chat bot
आपका साथी