93 फीसद वो¨टग, पीएसी के सिपुर्द की गई मतपेटियां

रायबरेली : सेंट्रल बार एसोसिएशन का मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। सुबह 10

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 11:31 PM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 11:31 PM (IST)
93 फीसद वो¨टग, पीएसी के सिपुर्द की गई मतपेटियां
93 फीसद वो¨टग, पीएसी के सिपुर्द की गई मतपेटियां

रायबरेली : सेंट्रल बार एसोसिएशन का मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच 1222 मतदाताओं में से 1121 ने मताधिकार का प्रयोग किया। बुधवार शाम छह बजे तक सभी परिणाम आने की उम्मीद है।

मतदान अधिकारी घनश्याम शुक्ला ने बताया कि बुधवार को सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले संयुक्त मंत्री पद के दावेदारों के बक्से खोले जाएंगे। उसके बाद उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री और अंत में अध्यक्ष पद की मतगणना होगी। मतदान होने के बाद सभी प्रत्याशियों और उनके अभिकर्ताओं की उपस्थिति में मतपेटियां सील करके पीएसी के हवाले कर दी गईं। चुनाव संपन्न कराने मे वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, देवेंद्र ¨सह, इन्द्र बहादुर ¨सह, शिवशंकर त्रिपाठी, ओपी ¨सह, पीएल पाल, राजेश शुक्ला, धीरेन्द्र ¨सह, शिव शंकर शुक्ल, आनन्द गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, देवेश शुक्ल, नईम सरवर, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलखन ¨सह, महामंत्री आशीष पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।

इनसेट--

शोर शराबा न करने की नसीहत

एल्डर कमेटी के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद नवाब ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। साथ ही प्रत्याशियों और समर्थकों से जीत के उपरांत ढोल नगाड़े आदि का प्रयोग न करने का आग्रह किया है।

chat bot
आपका साथी