पिछड़े शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों का दबदबा

रायबरेली इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में शहरी क्षेत्र के विद्यालय कुछ खास नहीं कर सके। हा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 12:10 AM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 06:10 AM (IST)
पिछड़े शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों का दबदबा
पिछड़े शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों का दबदबा

रायबरेली : इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में शहरी क्षेत्र के विद्यालय कुछ खास नहीं कर सके। हाईस्कूल और इंटर में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों के मेधावियों ने बाजी मारी।

शिवगढ़ के न्यू पब्लिक अकादमी भवानीगढ़ शिवांश वर्मा ने हाईस्कूल टॉप 10 में स्थान बनाया। इसी तरह शिवांशी दीक्षित ने 600 में से 521 अंक, पल्लवी पटेल ने 509, शिव कुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इंटर कॉलेज के छात्र अमरेंद्र प्रताप सिंह ने 525, दीपशिखा ने 522, अंशिका बाजपेई ने 517 अंक प्राप्त किया।

डीह स्थित राजेंद्र बहादुर सिंह स्मारक इंटर कालेज में की अंकिता अग्रहरि ने हाईस्कूल में 532 अंक हासिल किया। सिद्धार्थ ज्ञानोदय पब्लिक हाईस्कूल बेलाखारा अनिकेत सिंह को 87 प्रतिशत, अलका 86.83 प्रतिशत, अमीषा को 85.5 प्रतिशत अंक मिले। इसी तरह मदर टेरेसा इंटर कॉलेज, दुर्गा इंटरमीडिएट कॉलेज जवाहर विहार कॉलोनी, विब्ग्योर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया।

chat bot
आपका साथी