बिजली के मीटर मुफ्त, कोई वसूली करे तो बताएं

जासं, रायबरेली : बिजली के मीटर लगाने में हो रही धन उगाही को लेकर पावर कॉर्पोरेशन की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 08:34 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 08:34 PM (IST)
बिजली के मीटर मुफ्त, कोई वसूली करे तो बताएं
बिजली के मीटर मुफ्त, कोई वसूली करे तो बताएं

जासं, रायबरेली : बिजली के मीटर लगाने में हो रही धन उगाही को लेकर पावर कॉर्पोरेशन की लगातार किरकिरी हो रही है। कई निजी कर्मियों पर कार्रवाई हुई। फिर भी लगातार वसूली के मामले सामने आ रहे हैं। वसूली करने वाले कर्मचारियों से निपटने के लिए विभाग ने नया तरीका अपनाया है।

पावर कॉर्पोरेशन का परीक्षण खंड अब उपभोक्ताओं को जागरूक कर रहा है। इसके लिए पांच सौ पंफ्लेट छपवाए गए हैं। इन्हें विभिन्न उपकेंद्रों पर भेजा जाएगा। फिर वहां से उनका वितरण होगा। ताकि लोगों तक सही जानकारी पहुंच सके। पावर कॉर्पोरेशन परीक्षण खंड प्रथम एक्सईएन राम बरन ने कहा कि बिजली का मीटर बदलने पर शुल्क तभी पड़ता है, जब वह जला हो। मगर, यह शुल्क भी विभाग में जमा होता है। यदि किसी के घर का मीटर जला हो तो उसकी सूचना विभाग में दे और निर्धारित शुल्क जमा करके बदलवाएं। किसी कर्मचारी या बाहरी व्यक्ति को कोई शुल्क न दें। इसके अलावां नए कनेक्शनों में मीटर लगाने का भी कोई शुल्क नहीं पड़ता। अन्य मीटर बदलने के लिए भी कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। एक्सईएन ने कहा कि यदि कोई किसी तरह का शुल्क मांगता है तो इसकी शिकायत करें। यहां कर सकते हैं शिकायत

परीक्षण खंड की ओर से दो सीयूजी मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। जिन पर वसूली की शिकायत की जा सकती है। इनमें एक नंबर 9415901277 है। यह नंबर खंड के एक्सईएन का है। वहीं दूसरा सहायक अभियंता का 8004922023 है। इस पर भी शिकायत की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी