‘राना’ की स्मृति में बनेगा सभागार, 1.99 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राना बेनी माधव बक्श सिंह की स्मृति में एक सभागार का निर्माण कराया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Aug 2022 04:01 AM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2022 04:01 AM (IST)
‘राना’ की स्मृति में बनेगा सभागार, 1.99 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी
‘राना’ की स्मृति में बनेगा सभागार, 1.99 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी

‘राना’ की स्मृति में बनेगा सभागार, 1.99 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी

रायबरेली : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राना बेनी माधव बक्श सिंह की स्मृति में एक सभागार का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से 1.99 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी कर दी है। राना बेनी माधव बक्श सिंह की जयंती पर आयोजित भाव समर्पण समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सभागार के निर्माण की घोषणा की। यही नहीं उन्होंने सभागार का शिलान्यास भी किया। इस सभागार के बनने से काफी सहूलियत होगी। अभी तक सारे सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के विभिन्न आयोजन डिग्री कालेज के इंदिरा गांधी आडीटोरिमय में होते आए हैं। इसकी क्षमता करीब 700 सीटों की है। कई बार भीड़ अधिक या आयोजन बड़ा होने की दशा में लोगों को बैठने के लिए जगह नहीं मिल पाती है। प्रस्तावित नया सभागार 1500 सीट की क्षमता वाला होगा। इसमें पार्किंग समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं का इंतजाम भी किया जाएगा। परियोजना का खींचा जा रहा खाका राना बेनी माधव बक्श सिंह की स्मृति में बनने वाले सभागार की कुल लागत क्या होगी और इसमें कितनी भूमि की जरूरत पड़ेगी, इसका खाका खींचा जा रहा है। सारी तैयारी पूरी होने के बाद निर्माण शुरू कराने में देरी न हो, इसलिए शासन की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 1.99 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है। चार जगह पर चिन्हित की गई भूमि नए सभागार के निर्माण की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) को दी गई है। जिला प्रशासन ने चार जगह भूमि चिन्हित की है। इसमें महानंदपुर, डिडौली एक-एक और शहीद स्मारक के पास दो जगह पर भूमि देखी गई है। इनमें से कौन सी जगह सभागार के लिए सबसे मुफीद होगी, इस पर निर्णय होना बाकी है। वर्जन यूपीपीसीएल की ओर से प्रोजेक्ट का खाका खींचा जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द सारी प्रक्रिया पूरी करके निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। प्रभाष कुमार, मुख्य विकास अधिकारी

chat bot
आपका साथी