औचक निरीक्षण में बंद मिले पांच आंगनबाड़ी केंद्र

रायबरेली : आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार वितरण की हकीकत जानने को लेकर सीडीपीओ ने सा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jan 2018 12:39 AM (IST) Updated:Tue, 16 Jan 2018 12:39 AM (IST)
औचक निरीक्षण में बंद मिले पांच आंगनबाड़ी केंद्र
औचक निरीक्षण में बंद मिले पांच आंगनबाड़ी केंद्र

रायबरेली : आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार वितरण की हकीकत जानने को लेकर सीडीपीओ ने सोमवार को 25 केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इनमें से पांच केंद्र बंद मिले। सीडीपीओ ने बंद मिले केंद्रों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा समाप्ति का नोटिस भेजा है।

सोमवार को सीडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने सबसे पहले अंबारा पश्चिम प्रथम केंद्र का निरीक्षण किया। यहां कार्यकर्ता सोनी वाजपेई पुष्टाहार वितरित करती मिलीं। वहीं, अंबारा पश्चिम द्वितीय केंद्र निरीक्षण में बंद मिला। इसी प्रकार नसीरपुर, पूरेढ़कवा, पूरेचंदूलाल, बन्नामऊ केंद्रों पर भी निरीक्षण के दौरान ताले लटकते मिले। सीडीपीओ ने कोरिहरा प्रथम एवं द्वितीय, जमुंवावा, कान्हमऊ, भुरकुसपुर, पूरेतबीजन, मुबारकपुर, तौधकपुर, मदुरी, पूरेगोपाल, नसीरपुर, दतौली प्रथम एवं द्वितीय, पूरे नौरंग प्रथम व द्वितीय, आलपुर, साकेतनगर, सूदनखेड़ा आदि केंद्रों का भी निरीक्षण किया। सीडीपीओ ने बताया कि बंद मिले आंगनबाड़ी केंद्र नसीरपुर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री अमरीन बानो, पूरेढ़कवा की गायत्री बाजपेई, पूरेचंदूलाल की लक्ष्मी देवी, बन्नामऊ की राकेश यादव व अम्बारा पश्चिम द्वितीय की शीशी देवी को सेवा समाप्ति का नोटिस भेजा जा रहा है। यदि नोटिसों का संतोषजनक जवाब न मिला तो सेवा समाप्ति की पत्रावली उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी जाएगी। सीडीपीओ ने कहा कि पोषाहार वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी