थानेदार के खिलाफ लामबंद हुए अधिवक्ता

संसू, तिलोई (अमेठी) : अधिवक्ता के भाई की शिवरतनगंज के थानेदार द्वारा की गई पिटाई प्रकरण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 09:19 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 09:19 PM (IST)
थानेदार के खिलाफ  लामबंद हुए अधिवक्ता
थानेदार के खिलाफ लामबंद हुए अधिवक्ता

संसू, तिलोई (अमेठी) : अधिवक्ता के भाई की शिवरतनगंज के थानेदार द्वारा की गई पिटाई प्रकरण को लेकर तहसील बार एसोसिएशन लामबंद हो गया है। आरोपी थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की माग पर अड़े आक्रोशित अधिवक्ता संघ ने तहसील सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की।

तीन दिन पहले तहसील के अधिवक्ता मनोज कुमार त्रिपाठी के भाई अशोक कुमार तिवारी वाहन लेकर हैदरगढ़ की ओर से सेमरौता आ रहे थे। तभी रामपुर पंवारा के निकट पास देने में हुई देरी के चलते थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र यादव ने सरेआम घसीट कर डंडो से पीटा था। इससे उसका कान जख्मी हो गया था। मामला पुलिस कप्तान तक भी पहुंचा है। मामले को लेकर मंगलवार को तहसील के अधिवक्ता लामबंद हुए और बैठक कर इस बाबत रणनीति तैयार की और कार्रवाई न होने पर आंदोलन की राह पकड़ने की धमकी दी। तहसील अध्यक्ष अरविंद कुमार शुक्ला ने कहा कि आरोपी थानेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज ना हुई तो आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर महामंत्री रामसिंह, श्याम मूर्ति यादव, विजय कुमार शुक्ला, केबी सिंह, विपुल सिंह, संजय मिश्रा, शिव मूर्ति जायसवाल, अनिल पांडेय, अशोक सिंह आदि लोग मौजूद रहे। एएसपी ने सीओ मुसाफिरखाना को जांच सौंपी है।

chat bot
आपका साथी