टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों ने किया संघर्ष का ऐलान

By Edited By: Publish:Mon, 09 Jul 2012 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 09 Jul 2012 01:01 AM (IST)
टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों ने किया संघर्ष का ऐलान

रायबरेली कार्यालय : रविवार को विकास भवन में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों ने बैठक की। जिसमें सरकार के शैक्षिक मेरिट द्वारा तथा कथित चयन के प्रस्ताव की निंदा की।

बैठक में शशांक त्रिवेदी ने कहा कि सरकार युवाओं की भावनाओं से खेल रही है। उन्होंने कहा कि अभ्यार्थियों ने ईमानदारी से टीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण की। लेकिन राजनीतिक कारणों से मुकर गयी। विक्रम सिंह ने कहा कि किसी भी कीमत पर अन्याय बर्दाश्त नही किया जायेगा। करूणेन्द्र मिश्र ने कहा कि प्रांतीय आह्वान पर 12 जुलाई को लखनऊ पहुंचकर अपनी आवाज बुलंद करनी है। बैठक में रीना, अंजली द्विवेदी, अर्चना, सुमन, प्रज्ञा, आकांक्षा, हरिमोहन, सतीश, सुनील, शोभित आदि थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी