मतदान तक 24 घंटे बिजली की आपूर्ति

रायबरेली अब 27 दिन बिजली का संकट नहीं रहेगा। पावर कॉरपोरेशन की ओर से 24 घंटे बिज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 12:35 AM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 12:35 AM (IST)
मतदान तक  24 घंटे बिजली की आपूर्ति
मतदान तक 24 घंटे बिजली की आपूर्ति

रायबरेली : अब 27 दिन बिजली का संकट नहीं रहेगा। पावर कॉरपोरेशन की ओर से 24 घंटे बिजली देने के आदेश हुए हैं। लोकसभा के चुनाव में दिक्कतें न आए। मतदान केंद्रों से लेकर अन्य कार्यों में सहूलियत मिले। इसकी खातिर पावर कॉरपोरेशन ने एक अच्छा कदम उठाया है। अधीक्षण अभियंता प्रणाली नियंत्रण लखनऊ की तरफ से 14 लोकसभा क्षेत्रों की सूची अधिशासी अभियंता कंट्रोल मुरादाबाद और पनकी को भेजी है। इन्हें 24 घंटे बिजली देने के निर्देश जारी किए हैं। इनमें लखीमपुर की धौरहरा, सीतापुर, लखनऊ की मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद के अयोध्या, बहराइच, बहराइच के कैसरगंज और गोंडा शामिल हैं। इस आदेश के अनुसार जिले में बिजली आपूर्ति शुरू भी कर दी गई है। यह आदेश सात मई तक लागू रहेगा।

chat bot
आपका साथी