श्रीगणेश रेस्टोरेंट में फ्लाइंग स्क्वॉड टीम का छापा

रायबरेली : शहर का एक व्यापारी अपने रेस्टोरेंट के बिल के माध्यम से पार्टी विशेष का प्रचार कर रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 06:14 AM (IST)
श्रीगणेश रेस्टोरेंट में फ्लाइंग स्क्वॉड टीम का छापा
श्रीगणेश रेस्टोरेंट में फ्लाइंग स्क्वॉड टीम का छापा

रायबरेली : शहर का एक व्यापारी अपने रेस्टोरेंट के बिल के माध्यम से पार्टी विशेष का प्रचार कर रहा था। इसकी सूचना पर बुधवार को अफसरों ने रेस्टोरेंट में छापेमारी की। इसके बाद प्रचार बंद हुआ। बिल में जीएसटी और सर्विस टैक्स का जिक्र न होने की भी शिकायत थी। जिसकी विभागीय जांच हो रही है।

शहर में प्रभुटाउन के निकट मलिकमऊ रोड पर महादेव गुप्ता का होटल और रेस्टोरेंट हैं। अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष को सूचना मिली थी कि रेस्टोरेंट की तरफ से नियमों को ताक पर रखकर एक पार्टी विशेष के लिए प्रचार किया जा रहा है। बिल में 'नमो अगेन-2019' छपवाकर दिया जाता है। इसके अलावा बिल बाउचर में जीएसटी और सर्विस टैक्स का ब्योरा दर्ज नहीं होता। एडीएम ने बताया कि शिकायत पर फ्लाइंग स्क्वॉड टीम के मजिस्ट्रेट सुभाष चंद्र और सेल टैक्स की टीम ने पहुंच कर जांच की। इसमें आरोप सही निकले। टीम के जाने पर रेस्टोरेंट के मालिक ने बिल बाउचर से 'नमो अगेन-2019' का जिक्र हटवा दिया, जबकि जीएसटी और सर्विस टैक्स के संबंध में रेस्टोरेंट के मालिक ने अपना पक्ष रखा है। मगर, इस प्रकरण की अभी सेल टैक्स विभाग जांच कर रहा है। जांच के बाद जो उचित होगा, कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी