ला एंड आर्डर पर भारी भीड़ का उन्माद

जागरण संवाददाता, रायबरेली : मामूली वाद विवाद के बाद उन्माद की घटनाएं जनपद में तेजी से बढ़ रही हैं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jun 2017 11:11 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jun 2017 11:11 PM (IST)
ला एंड आर्डर पर भारी भीड़ का उन्माद
ला एंड आर्डर पर भारी भीड़ का उन्माद

जागरण संवाददाता, रायबरेली : मामूली वाद विवाद के बाद उन्माद की घटनाएं जनपद में तेजी से बढ़ रही हैं। समाज में फैल रही इस विसंगति को लेकर कई बार आगाह करने के बावजूद जिम्मेदारों ने ठोस कदम नहीं उठाए। नतीजन, एक माह के भीतर चौथी बड़ी वारदात हो गई, जिसमें पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। भीड़ में उपद्रवियों का दुस्साहस ऐसा की शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए पुलिस को ही जतन करना पड़ रहा है। मुखबिर तंत्र कमजोर होने के बाद से ऐसी वारदातों की बढ़ती संख्या किसी खतरे से कम नहीं।

ऊंचाहार के इटौरा बुजुर्ग में भीड़ ने पांच लोगों को मार डाला। वारदात में दो गांवों के लोगों के संलिप्तता की बात सामने आयी है। भीड़ का गुस्सा क्यों भड़का, क्या ये साजिश के तहत हुआ या फिर अकस्मात ऐसी परिस्थितियां बनीं, इन प्रश्नों का उत्तर तहकीकात के बाद सामने आएगा। लेकिन एक बात साफ है कि मौजूदा समय में वाद विवाद के बाद बड़ी वारदातें हो रही हैं। इसमें भीड़ में छिपे उपद्रवियों द्वारा आग में घी डालने की बात भी सामने आ रही है। ऐसा इसी घटना में नहीं, बल्कि इसी माह हो चुकी तीन और घटनाओं में भी सामने आया है।

chat bot
आपका साथी