अभय ने लिया डीएम का चार्ज, अनुज को दी विदाई

रायबरेली : जिले के नये जिलाधिकारी अभय ने गुरुवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। कोषागार पहुंच कर न

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Apr 2017 11:19 PM (IST) Updated:Thu, 27 Apr 2017 11:19 PM (IST)
अभय ने लिया डीएम का चार्ज, अनुज को दी विदाई
अभय ने लिया डीएम का चार्ज, अनुज को दी विदाई

रायबरेली : जिले के नये जिलाधिकारी अभय ने गुरुवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। कोषागार पहुंच कर नये डीएम ने निवर्तमान डीएम अनुज कुमार झा से चार्ज लिया। इसके बाद बचत भवन सभागार में विदाई और स्वागत समारोह हुआ। यहां सभी अफसरों ने नये डीएम अभय का स्वागत किया, तो वहीं डीएम अनुज कुमार झा को भावभीनी विदाई दी। समारोह के दौरान पूर्व डीएम अनुज ने जिले में अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा किया। कहा कि यहां अफसरों से भरपूर सहयोग मिला। सभी की मदद से विधान सभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो सका। सिर्फ चुनाव ही नहीं, बल्कि जिले के विकास को लेकर उठाये गये हर कदम में सभी का पूरा सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि रायबरेली में तैनाती के दौरान उन्हें कई नये अनुभव भी मिले। इस मौके पर एडीएम एफआर शत्रोहन वैश्य, एडीएम प्रशासन तिलकधारी, सीडीओ हरीराम, एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी