ग्रामीण बैंक मेजरगंज में लूट का प्रयास

राही: भदोखर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े ग्रामीण बैंक मेजरगंज को लूटने का प्रयास किया गया। तमंचा लेकर ब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2017 11:42 PM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2017 11:42 PM (IST)
ग्रामीण बैंक मेजरगंज में लूट का प्रयास
ग्रामीण बैंक मेजरगंज में लूट का प्रयास

राही: भदोखर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े ग्रामीण बैंक मेजरगंज को लूटने का प्रयास किया गया। तमंचा लेकर बैंक में एक बदमाश घुस गया। कैशियर की कनपटी पर असलहा लगा दिया और रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना से बैंक में अफरातफरी मच गई। गार्ड ने विरोध किया तो उसे पीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की सक्रियता से न सिर्फ बैंक लुटने से बची, बल्कि आरोपी भी पकड़ में आ गया।

गुरुवार को बैंक में रुपये के लेन-देन के लिये खातेदारों की भीड़ लगी थी। इसी बीच एक युवक अवैध असलहा लेकर वहां पहुंच गया। बैंक कर्मी और लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही उसने तमंचा कैशियर अनिमेष की कनपटी पर लगा दिया। यह देख कैशियर के होश उड़ गये। आसपास मौजूद लोगों और अन्य कर्मचारियों में दहशत फैल गई। आरोपी ने कैशियर से रुपये निकाल कर देने की बात कही। रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। बैंक में तैनात होमगार्ड मैकूलाल अंदर पहुंचा तो युवक ने तमंचे की बट से हमला कर उसे घायल कर दिया। इसी दौरान शाखा प्रबंधक सुरेश कुमार ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को तमंचे और एक ¨जदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानेदार राकेश कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी लवलेश कुमार निवासी सनही है। बैंक मैनेजर ने तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी