बूथ पर माकूल हो बिजली, पानी व संपर्क मार्ग की व्यवस्था

रायबरेली: विधानसभा चुनाव को लेकर बचत भवन सभागार में सेक्टर वार बूथों की समीक्षा की गई। इसमें बूथों प

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 11:51 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 11:51 PM (IST)
बूथ पर माकूल हो बिजली, पानी व संपर्क मार्ग की व्यवस्था
बूथ पर माकूल हो बिजली, पानी व संपर्क मार्ग की व्यवस्था

रायबरेली: विधानसभा चुनाव को लेकर बचत भवन सभागार में सेक्टर वार बूथों की समीक्षा की गई। इसमें बूथों पर सुविधाओं एवं समस्याओं को लेकर चर्चा हुई और बिजली, पानी, फर्नीचर, संपर्क मार्ग आदि की जानकारी ली गई।

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि जिन बूथों पर रैंप नहीं बने हैं या रैंप क्षतिग्रस्त हैं, उनकी मरम्मत तथा बूथों पर खराब हैंडपंपों के मरम्मत करायी जाए। किसी भी मतदान केंद्र पर बरामदे में बूथ नहीं बनाया जाएगा, जिन मतदान केंद्रों तक बड़े वाहनों का पहुंचना संभव नहीं है वहां छोटे वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्धारित प्रारूप पर बूथवार रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए। सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा उपलब्ध करायी गयी रिपोर्ट की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गयी। जिलाधिकारी ने कहाकि जिन बूथों पर किसी भी प्रकार की कमी हो उसे दुरस्त कराया जायेगा। 10 फरवरी 2017 तक सभी बूथों पर बिजली की व्यवस्था करा दी जाएगी। समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शत्रोहन वैश्य, नोडल अधिकारी स्वीप कु. निशा तथा समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे। नहीं आयोजित होंगे भोज

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शत्रोहन वैश्य ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन के अवसर पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का अनुपालन अक्षरस: सुनिश्चित किया जाना है। कहा कि सभ ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य किसी प्रकार का भोज या उपहार का वितरण नहीं करेंगे। ऐसा करने पर कार्रवाई होगी।

25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदान दिवस

विधान सभा चुनाव में भारी मतदान को लेकर सीडीओ के दिशा निर्देश में विकास भवन में मतदाता जागरुकता स्वीप कमेटी की बैठक हुई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हरीराम ने जनपद में शत-प्रतिशत मतदान में वृद्धि के लिए सभी डिग्री कालेज में भाषण, स्लोगन, पोस्टर, मेंहदी आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित करने व रैली निकालने को कहा। कहा कि 19 जनवरी को महराजगंज व लालगंज, 20 जनवरी को सलोन व डलमऊ, 21 जनवरी को ऊॅचाहार व सदर में रैली, स्लोगन व होर्डिंग के साथ निकाली जाए। सभी बच्चों द्वारा मतदान पर बनाए गए पोस्टरों को एकत्रित कर उनका पूरा सदुपयोग किया जाए। वहीं उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग से राजेश मिश्र स्वीप कोर्डीनेटर बनाए गये हैं। स्वीप की नोडल अधिकारी कु. निशा ने कहा कि मतदान प्रतिशत इस बार 55 प्रतिशत से 85 प्रतिशत ले जाना हमारा उद्देश्य है। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाएगा, इस दिन जनपद स्तर पर तहसील स्तर से जीत कर आए हुए प्रतिभागियों की प्रतियोगिताएं फिरोज गॉधी डिग्री कालेज में आयोजित होगी।

chat bot
आपका साथी