दो दिन से ठप एक हजार घरों की वाटर सप्लाई

रायबरेली: शहर के बालापुर, ज्योतिबा नगर और चतुर्भुजपुर में दो दिन से वाटर सप्लाई नहीं हो रही है। एक

By Edited By: Publish:Sun, 15 Jan 2017 11:46 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jan 2017 11:46 PM (IST)
दो दिन से ठप एक हजार घरों की वाटर सप्लाई
दो दिन से ठप एक हजार घरों की वाटर सप्लाई

रायबरेली: शहर के बालापुर, ज्योतिबा नगर और चतुर्भुजपुर में दो दिन से वाटर सप्लाई नहीं हो रही है। एक हजार घरों में नलों की टोटियां सूखी पड़ी हैं। लोगों को रोजमर्रा के काम के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा है। इन मोहल्लों में एक तरफ जहां पांच हजार लोग पानी के लिए तरस रहे हैं, तो वहीं विभागीय अफसरों को अब तक इसकी जानकारी ही नहीं हुई।

बालापुर में नगर पालिका परिषद का एक नलकूप लगा है। इसी से इन तीनों मोहल्लों में रहने वाले लोगों पानी की आपूर्ति की जाती है। बबलू, राजन, शैलेंद्र, राज कुमार, आरपी वैश्य, प्रवीण, नन्हें यादव आदि नागरिकों ने बताया कि शनिवार की सुबह नलकूप में लगी एक अडंरग्राउंड केबल जल गई थी। इसकी वजह से नलकूप की मोटर नहीं चल पा रही है। केबल जलने के बाद से ही बालापुर, ज्योतिबा नगर और चतुर्भुजपुर मोहल्लों की पेयजल सप्लाई ठप है। उम्मीद थी कि रविवार को पानी की सप्लाई बहाल हो जाएगी, लेकिन विभागीय उदासीनता से ऐसा नहीं हुआ। लगातार दूसरे दिन भी लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि एक-एक बाल्टी पानी के लिए लोग हैंडपंप के चक्कर लगा रहे हैं।

पेयजल आपूर्ति के लिए नाकाफी एक नलकूप

मोहल्ले के नागरिकों का कहना है कि पांच हजार की आबादी पर लगा यह एक मात्र नलकूप पेयजल आपूर्ति में नाकाफी साबित हो रहा है। समस्या उस वक्त बड़ी हो जाती है, जब नलकूप खराब होता है। ऐसे में लोगों को एक-एक बूंद पानी को तरसना पड़ जाता है। पहले भी कई बार एक और नया नलकूप लगवाने की मांग की गई, लेकिन इसे विभागीय अफसरों ने अनसुना कर दिया। विभाग की इस अनसुनी का दंश नागरिकों को झेलना पड़ रहा है।

अधिशासी अधिकारी को नहीं जानकारी

एक तरफ जहां पांच हजार लोग दो दिन से पानी को तरस रहे हैं, वहीं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को इसकी जानकारी तक नहीं हुई। संवाददाता ने जब पक्ष जानने के लिए ईओ एसके गौतम से फोन पर बात की तो वह हरकत में आए। ईओ का कहना है कि कर्मचारियों को मौके पर भेज कर वाटर सप्लाई बंद होने की वजह का पता लगाया जा रहा है। जो भी कमी होंगी उसे दूर कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी