सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी को हटाने पर फंसे बीएसए

रायबरेली : सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी धीरेंद्र श्रीवास्तव गलत तरह हटा

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 11:52 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 11:52 PM (IST)
सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी को हटाने पर फंसे बीएसए

रायबरेली : सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी धीरेंद्र श्रीवास्तव गलत तरह हटाने के मामले में राज्य परियोजना निदेशक (एसपीडी) ने बीएसए गुरुशरण ¨सह निरंजन को तलब कर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। जिससे विभाग के अन्य शिक्षाधिकारियों में हड़कंप मच गया। क्योंकि विभाग के वरिष्ठ अफसर के आदेश की अवेहलना करने पर बीएसए के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी होनी तय मानी जा रही है।

सर्व शिक्षा अभियान द्वारा जारी किए गए बजट का लेखा-जोखा रखने के लिए रायबरेली में सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी (एएओ) धीरेंद्र श्रीवास्तव की नियुक्ति परियोजना से की गईं। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। बीएसए गुरुशरण ¨सह निरंजन के चार्ज लेने के बाद वित्त एवं लेखाधिकारी से किसी बात को लेकर ठन गईं। जिस पर बीएसए ने अनियमित ढंग से एएओ को उनके मूल विभाग आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय उप्र लखनऊ के लिए कार्यमुक्त कर दिया। जब बीएसए के उक्त कृत्य की जानकारी राज्य परियोजना निदेशक जीएस प्रियदर्शी को हुई तो उन्होंने तत्काल बीएसए गुरुशरण ¨सह निरंजन को तलब कर लिया। जिसमें दो दिन के अंदर लखनऊ पहुंच लिखित में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। लेकिन अभी तक बीएसए द्वारा राज्य परियोजना निदेशक को अनियमित तरीके एएसओ को हटाने के मामले में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। जिससे सर्व शिक्षा अभियान के वरिष्ठ अफसर की अवेहलना करने पर बीएसए के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी हो सकती है।

chat bot
आपका साथी