पात्र लाभर्थियों को मिले लैपटॉप, जरूर करें क्रास चेक

रायबरेली: शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में सीडीओ व डीआइओएस की अध्यक्षता में प्रधानाचार्यों के

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 11:35 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 11:35 PM (IST)
पात्र लाभर्थियों को मिले लैपटॉप, जरूर करें क्रास चेक

रायबरेली: शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में सीडीओ व डीआइओएस की अध्यक्षता में प्रधानाचार्यों के साथ बैठक संपन्न हुईं। समें लैपटॉप वितरण योजना को लेकर सभी प्रधानाचार्यों को विशेष निर्देश दिए गए। जिससे पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न रह सके। इसके लिए प्रधानाचार्य बोर्ड से जारी की गई मेरिट लिस्ट को क्रास चेक अवश्य करें।

मुख्य विकास अधिकारी हरीनाम ¨सह ने कहा कि वर्ष 2014-15 व 2015-16 में हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा उतीर्ण करने वाले 1,631 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित किया जाना है। इसमें सभी बोर्डों के लाभार्थी छात्र शामिल है। वहीं यूपी बोर्ड से पास छात्रों की मेरिट लिस्ट पर राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन कॉलेजों के प्रधानाचार्य अवश्य नजर रखें। जिससे लैपटॉप वितरण योजना से लाभार्थी छात्र वंचित न रह सके। सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्यों लाभार्थी छात्रों के मोबाइल नंबर भी रखें, ताकि लैपटॉप वितरण की तिथि निर्धारित होने के बाद छात्रों को बतायी जा सके। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विनय मोहन वन ने कहा कि सभी प्रधानाचार्य बोर्ड से जारी हुई लिस्ट को क्रास चेक करने के बाद 10 दिसंबर तक डीआइओएस दफ्तर में संबंधित लिपिक के पास रिपोर्ट उपलब्ध करा दें। जिससे लाभार्थियों का डाटा तैयार किया जा सके। जीआइसी प्रधानाचार्य आरपी श्रीवास्तव व जीजीआइसी प्रधानाचार्या पार्वती त्रिपाठी ने कहा कि लैपटॉप सत्यापन कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। इस मौके पर सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी