सुविधा शुल्क न देने पर प्रसूता को नही दिया डिस्चार्ज कार्ड

संवादसूत्र, डलमऊ :प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जननी सुरक्षा योजना सीएचसी में तैनात कर्मियों की

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 11:42 PM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 11:42 PM (IST)
सुविधा शुल्क न देने पर प्रसूता को नही दिया डिस्चार्ज कार्ड

संवादसूत्र, डलमऊ :प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जननी सुरक्षा योजना सीएचसी में तैनात कर्मियों की भ्रष्ट कार्यशैली के कारण अपना दम तोड़ रही है। योजना के लाभ के एवज में लाभार्थियों से पैसे जमा कराने के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा प्रसूताओं को मजबूर किया जा रहा है। शिकायत के बावजूद स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी उक्त कर्मियों पर कार्यवाही करने की जहमत नहीं उठा रहें है।

डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के नाम पर जमकर अवैध वसूली किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। डलमऊ विकास खंड के तेलहना मजरे आफताब नगर निवासी प्रेम शंकर ने बताया कि उसकी पत्नी मंजू को बीते रविवार को प्रसव पीड़ा होने के बाद डलमऊ सीएचसी के महिला वार्ड में भर्ती कराया गया था। रविवार को ही मंजू ने पुत्र को जन्म दिया। पुत्र जन्म के बाद से ही अस्पताल प्रशासन की ओर से प्रेमशंकर से 4 सौ रुपए सुविधा शुल्क जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। गरीबी से तंग प्रेमशंकर के पैसे नहीं थे जिसके कारण वह पैसे नहीं जमा कर सका। पैसे जमा न होने के कारण अस्पताल की ओर से डिस्चार्ज कार्ड नही दिया गया। डिस्चार्ज कार्ड न मिलने से एंबुलेंस की सुविधा भी उसे नहीं मिली। थक हार कर पीड़ित प्रेम शंकर ने बाइक से ही प्रसूता को घर ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। वहीं सीएचसी प्रभारी वी के चैहान ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

chat bot
आपका साथी