डिप्लोमा इंजीनियर्स दूसरे दिन भी हड़ताल पर

रायबरेली: विभिन्न विभागों में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स मंगलवार को लगातार दूसरे दिन वेतन विसंगतिय

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 11:40 PM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 11:40 PM (IST)
डिप्लोमा इंजीनियर्स दूसरे दिन भी हड़ताल पर

रायबरेली: विभिन्न विभागों में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स मंगलवार को लगातार दूसरे दिन वेतन विसंगतियां दूर करने की मांग को लेकर हड़ताल पर रहे। पीडब्ल्यूडी विभाग में बुधवार को ¨सचाई विभाग में कार्य बहिष्कार व धरना प्रदर्शन करने की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया।

सचिव संजय पाठक ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार डिप्लोमा इंजीनियर्स के साथ भेदभाव पूर्ण बर्ताव कर रही है। अगर ऐसा ही रहा तो कामकाज ठप कर जेल भरो आंदोलन चलाया जाएगा। इसके पूर्व पांच से सात सितंबर तक लखनऊ में क्रमिक अनशन करेंगे। 12 से 15 सितंबर तक लखनऊ में महा हड़ताल की जाएगी। 15 सितंबर को रक्तदान कार्यक्रम रखा गया है। इस दौरान भी सरकार ने मांग न मानी तो संगठन की ओर से जेल भरो आंदोलन 16 सितंबर को किया जाएगा, इसमें पीडब्ल्यूडी, आरईएस, ¨सचाई विभाग आदि के डिप्लोमा इंजीनियर्स शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी