लखनऊ के युवक की सई नदी में डूबने से मौत

बछरावां (रायबरेली): भंवरेश्वर मंदिर दर्शन करने आए युवक की सई नदी में डूब कर मौत हो गई। गोताखोरों की

By Edited By: Publish:Mon, 25 Jul 2016 11:45 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jul 2016 11:45 PM (IST)
लखनऊ के युवक की सई नदी में डूबने से मौत

बछरावां (रायबरेली): भंवरेश्वर मंदिर दर्शन करने आए युवक की सई नदी में डूब कर मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।

कैंट सदर लखनऊ के रामदास का हाता, कैंट निवासी अश्विनी कुमार जायसवाल (19) पुत्र विनय कुमार सावन के प्रथम सोमवार को कुर्री सुदौली स्थित भंवरेश्वर मंदिर दोस्तों के साथ दर्शन करने आया था। दर्शन से पूर्व मंदिर के बगल में सई नदी में अश्वनी दोस्तों के साथ नहाने गया। अचानक गहराई में चला गया और डूब गया। दोस्तों ने आसपास के लोगों से मदद मांगी और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से घटनास्थल से सौ मीटर की दूरी से शव को बाहर निकाला। कोतवाल विमल कुमार ¨सह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उसके साथ कौन-कौन आया था, कैसे वह नदी में डूबा ये तहकीकात के बाद पता चलेगा।

तालाब में डूबने से किशोर की मौत

जासं, रायबरेली: सोमवार को क्षेत्र की ग्राम सभा बैती में घर से 200 मीटर की दूरी पर बने तालाब पर बच्चे नहाने गये थे। जिसमें मुनीर दर्जी के दो भांजे भी नहा रहे थे। तालाब में पानी अधिक होने के कारण मुनीर का भांजा नसीर (10) डूबने लगा जिसको बचाने के लिए बड़ा भाई निसार (15) बचाने के लिए पहुंचा तो वह भी डूबने लगा। उधर दोनों को डूबता देख मछली का शिकार रहे लोगों ने किसी तरह दोनों को पानी से बाहर निकाला लेकिन निसार की मौत हो चुकी थी।

chat bot
आपका साथी