अपने अधिकार के साथ दूसरे के अधिकार भी जाने

जासं, रायबरेली : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के तत्वाधान में गरीबी उनमूलन पर ग्राम सवैया स

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jun 2016 11:44 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2016 11:44 PM (IST)
अपने अधिकार के साथ दूसरे के अधिकार भी जाने

जासं, रायबरेली : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के तत्वाधान में गरीबी उनमूलन पर ग्राम सवैया सहन ऊंचाहार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उप जिलाधिकारी ऊंचाहार राम जी मिश्रा ने आपसी भाई चारे के विषय में बताते हुए कहा कि अपने अधिकार को जानने के साथ-साथ दूसरे के अधिकारों को भी जाने। उन्होंने महिला उत्पीडन, बच्चों का उत्पीडन, अवैध कब्जे, तालाबों का संरक्षण आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

एडवोकेट डीपी पाल द्वारा मामलों को आपसी समझौते के आधार पर निपटाए जाने पर जोर दिया गया। उनके द्वारा बाल व्यापार, बाल श्रम, षिक्षा का अधिकार, घरेलु ¨हसा अधिनियम व नैतिकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सहायक विकास अधिकारी ऊंचाहार ने बताया कि पेंशन योजना का फार्म ऑन लाईन भरा जा सकता है।

शिविर का संचालन एडवोकेट डा. निर्मला लाल द्वारा किया गया। शिविर में तहसील स्तर के कर्मचारी , महिलाएं, बच्चें उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी