आंधी ने बिगाड़ा मौसम, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

रायबरेली : लगातार तीसरे दिन आंधी पानी से मौसम का बिगड़ा मिजाज लोगों पर भारी पड़ गया। जनजीवन पूरी तरह

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 10:40 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 10:40 PM (IST)
आंधी ने बिगाड़ा मौसम, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

रायबरेली : लगातार तीसरे दिन आंधी पानी से मौसम का बिगड़ा मिजाज लोगों पर भारी पड़ गया। जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है। तहसील क्षेत्रों में बिजली का संकट खत्म नहीं हो रहा है। अभी भी सैकड़ों गांव अंधेरे में हैं। लालगंज में पेड़ टूटने से यातायात प्रभावित हो गया। शहर में छोटी बाजार के पास पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित रहा। साथ ही बिजली व्यवस्था को भी झटका लगा।

बुधवार रात करीब 10 बजे अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी के साथ बारिश हुई। लोग लगातार आ रही आंधी से परेशान हो गए हैं। आंधी के कारण शहर में कई जगह होर्डिंग गिर गई, बिजली व्यवस्था ठप हो गई। इस कारण आंधी थमने के बाद लोगों को बिना बिजली के उमस से बेहाल होना पड़ा। सुबह कई मोहल्लों में बिजली न होने से लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ा।

सड़क पर गिरे विद्युत पोल, व पेड़, लगा जाम

संवाद सूत्र, लालगंज : लगातार तीसरी रात भी आई आंधी व हुई बरसात से विद्युत आपूर्ति

व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। गर्मी के चलते न दिन में सुकून है न

रात में चैन। बिना बिजली के फ्रिज, इनवर्टर आदि विद्युत

उपकरण शोपीस

बने हैं तो मोबाईल बंद हैं। बीती रात आए आंधी तूफान के दौरान शीशम का एक

पेंड़ लालगंज-इलाहाबाद मुख्य मार्ग पर निराला नगर मोहल्ले में टूटकर

बिजली के तारों पर जा गिरा। पेंड़ इतना

बड़ा व वजन था कि तारों समेत तीन

विद्युत पोल टूट गए जिनमे से दो पोल सड़क पर आ गिरे जबकि तीसरा झुक गया।

बीच सड़क पर लोहे के पोल व टूटे विद्युत तार पड़े होने से आवागमन ठप्प हो

गया। मामले की सूचना विद्युत विभाग को देते हुए खम्भे सड़क से हटाकर पेड़ की

डालियां छटवाई गईं तब जाकर आवागमन बहाल हो सका। बीते तीन दिनों से आ रही

आंधी से एक सैकड़ा से अधिक विद्युत पोल टूटकर ध्वस्त हो चुके हैं। कई जगह पर

तार टूटे पड़े हैं। विद्युत आपूर्ति ध्वस्त होने से पेयजल संकट भी खड़ा हो

गया है।

क्या कहता मौसम विभाग

मौसम विशेषज्ञ संदीप ¨सह का कहना है कि लगातार आंधी आने का कारण रात में आद्रता बढ़ने से ऐसा हो रहा है। आद्रता के कारण गर्म हवा विक्षोभ बना रही है।

chat bot
आपका साथी