हाजिर न होने पर जारी हुआ कुर्की वारंट

परशदेपुर (रायबरेली) : नगर पंचायत परशदेपुर में पांच साल पहले शिव बारात निकालने को लेकर हुए बवाल में न

By Edited By: Publish:Wed, 03 Feb 2016 10:50 PM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2016 10:50 PM (IST)
हाजिर न होने पर जारी हुआ कुर्की वारंट

परशदेपुर (रायबरेली) : नगर पंचायत परशदेपुर में पांच साल पहले शिव बारात निकालने को लेकर हुए बवाल में नामजद दो अभियुक्तों द्वारा अदालत में तारीख पर हाजिर न होने पर न्यायालय जेएम प्रथम ने कुर्की वारंट जारी किया है। बीते 21 मार्च 2010 को परशदेपुर कस्बे में शिव बारात को लेकर दो गुटों के बीच संघर्ष हुआ था। जिसमे दो दर्जन लोग घायल हुए थे। 22 मार्च को 17 लोगों के खिलाफ बलवा, सांप्रदायिक उन्माद फैलाने, तोड़ फोड़, आगजनी एव पथराव तथा ¨हसक रवैया अपनाने का मुकदमा दर्ज किया गया था। यह संघर्ष कस्बे में 10 दिन तक लगातार चला था। चौकी प्रभारी यादवेंद्र ¨सह ने बताया की अदालत में हाजिर न होने पर परशदेपुर कस्बे के मोहम्मद अनीश पुत्र इदरीश निवासी अंसार चौक व मोहम्मद अतीक पुत्र मोहम्मद रईश निवासी संसारी परशदेपुर के ऊपर न्यायालय जेएम प्रथम ने कुर्की का आदेश दिया है चौकी इंचार्ज ने बताया कि 20 फरवरी तक अदालत में हाजिर न होने पर कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।

chat bot
आपका साथी