20 सूत्रीय मांगों को लेकर गरजा प्रशिसं

रायबरेली : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने 20 सूत्रीयों को मांगों को लेकर विका

By Edited By: Publish:Wed, 03 Feb 2016 10:47 PM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2016 10:47 PM (IST)
20 सूत्रीय मांगों को लेकर गरजा प्रशिसं

रायबरेली : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने 20 सूत्रीयों को मांगों को लेकर विकास भवन प्रांगण में धरना दिया। शिक्षकों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित मांगों से संबंधित 20 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

प्रशिसं के जिलाध्यक्ष दिनेश बहादुर ¨सह ने कहा कि शिक्षकों की समस्या का निस्तारण हर हाल में कराया जाएगा। इसके लिए चाहे क्यों न आर-पार की लड़ाई लड़नी पड़े। जिलामंत्री मुकेशचंद्र द्विवेदी ने कहा कि न्यूनतम वेतन 17140 व 18150 का लाभ शिक्षकों को दिया जाए। जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र ¨सह राठौर ने कहा कि दूध वितरण के लिए कन्वर्जन कास्ट में वृद्धि की जाए। क्योंकि परिषदीय स्कूलों के छात्रों को अच्छा दूध नहीं उपलब्ध कराया जा पा रहा है। ऐसे में दूध वितरण का कार्य सरकारी एजेंसी को सौंपा जाए। जटाशंकर बाजपेई ने कहा कि मृतक आश्रित की नियुक्ति योग्तानुसार सहायक अध्यापक के पद पर की जाए। संरक्षक बृजेंद्र शरण श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षकों एवं छात्रों को प्रतिदिन एसएमएस द्वारा उपस्थित भेजने के आदेश को शासन द्वारा निरस्त किया जाए। राही के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत शिक्षकों के गैर शैक्षिणक कार्य से विरत रखा जाए। ऐसा करने से परिषदीय स्कूलों के शैक्षिक स्तर में काफी सुधार आएगा। महेंद्र यादव, आशीष तिवारी, आशुतोष शुक्ला, शैलेश पांडेय, करुणेश शुक्ला मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी