गंवई कुर्सी हथियाने के लिए तोड़े जा रहे कानून

महराजगंज (रायबरेली): पंचायत चुनाव मे गंवई संसद की कुर्सी को हथियाने के लिए प्रत्याशी सभी हथकंडे अपना

By Edited By: Publish:Tue, 24 Nov 2015 11:00 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2015 11:00 PM (IST)

गंवई कुर्सी हथियाने के लिए तोड़े जा रहे कानून

महराजगंज (रायबरेली): पंचायत चुनाव मे गंवई संसद की कुर्सी को हथियाने के लिए प्रत्याशी सभी हथकंडे अपनाते देखे जा रहे हैं। धारा 144 लागू होने के बाद भी गांवों में वाहनों के लाव लश्कर के साथ रैलियां निकाली जा रही हैं। हैं। यही नहीं गांवों में शराब और कबाब भी जमकर बांट रहा है। ऐसे में आदर्श आचार संहिता की खुले आम धज्जियां उड़ रही हैं।

महराजगंज मे पहले चरण में 28 नवंबर को मतदान होना है। नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। चुनाव चिन्ह मिलते ही सार्वजनिक स्थानों से लेकर ग्रामीणों के हर दरवाजे पोस्टर व बैनर से पाट दिए गए है। यही नहीं गांवों में दिन भर सैकड़ो की तादात में प्रत्याशी व उनके समर्थक मोटर साइकिलों से रैली करते देखे जा रहे है। यही नहीं शाम होते ही प्रत्याशियों के दरवाजे शराब व कबाब की पार्टी शुरू हो जाती है। गैर जनपदो से मंगाई गई सस्ती शराब पीने से बीते पांच वर्षो में बछरावा महराजगंज व शिवगढ में दर्जनो मौते हुई हैं। इसके बावजूद प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। खुले आम परोसी जा रही देशी व गैर जनपदो से आई शराब पर आबकारी व स्थनीय पुलिस अकुश लगाने में नाकाम नजर आ रही है। एसडीएम मोती लाल ने बताया कि प्रत्याशियों द्वारा उठाए जा रहे ऐसे कदम वास्तव में गैर कानूनी है। इसे रोकने के हर संभव प्रयास किए जाएगें।

chat bot
आपका साथी