निष्पक्ष जांच न हुई तो आंदोलन करेगी कांग्रेस

रायबरेली , जागरण संवाददाता : विगत दिनों एम­एल­सी दिनेश प्रताप ¨सह पर हुए हमले की कांग्रेस ने कड़ी ¨नद

By Edited By: Publish:Wed, 05 Aug 2015 05:43 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2015 05:43 PM (IST)
निष्पक्ष जांच न हुई तो आंदोलन करेगी कांग्रेस

रायबरेली , जागरण संवाददाता : विगत दिनों एम­एल­सी दिनेश प्रताप ¨सह पर हुए हमले की कांग्रेस ने कड़ी ¨नदा करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। तिलक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने कहा कि अगर एम­एल­सी दिनेश प्रताप ¨सह का उत्पीड़न न रोका गया और उन पर लगे झूठे मुकदमे की निष्पक्ष नहीं हुयी तो कांग्रेस आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

उन्होंने कहा यदि एम­एल­सी दिनेश प्रताप ¨सह के प्रतिनिधि द्वारा दी गयी तहरीर पर एफ­आई­आर दर्ज नहीं की गयी तो कांग्रेस सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होगी। जिला अध्यक्ष ने कहा कि एम­एल­सी/जिला पंचायत के द्वारा विकास के कराए गये कार्यो का शुभारंभ, उद्घाटन, लोकार्पण एक लोकतांत्रिक व वैधानिक प्रकिया है, इसमें अड़चन डालना, गतिरोध पैदा करना, सरकारी कार्यो में बाधा डालने का सीधा प्रयास है। उन्होंने एमएलसी दिनेश प्रताप ¨सह के ऊपर हुआ हमला, उनकी गाड़ियों को तोड़ना, नुकसान पहुंचाना, सड़क लोकार्पण कार्यक्रम में बाधा पहुंचाने का कार्य जिन लोगों द्वारा किया गया है उसकी निष्पक्ष जांच और कार्रवाई करने की मांग की है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि एमएलसी दिनेश प्रताप ¨सह पर हमले की घटना पर राजनैतिक मुद्दा बनाना कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की मुहिम का हिस्सा है। रायबरेली जनपद में हमेशा से राजनैतिक दलों का शांति सौहार्दपूर्ण वातावरण रहा है, इसका स्वरूप यदि बिगड़ गया तो रायबरेली का अमन-चैन भी प्रभावित होने की प्रबल संभावना है। पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, रामेश शुक्ला, सईदुल हसन, राजकुमार दीक्षित, सुरेश दीक्षित, वीके शुक्ला, सुनील श्रीवास्तव, कमलाकर वर्मा, निर्मल शुक्ला, रजेश कुरील, पंकज सोनकर, विजयशंकर अग्निहोत्री, मनोज पासवान आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी