माइनरों में पानी न आने से भड़के किसान

रायबरेली, जागरण संवाददाता : राही विकास क्षेत्र के सेमरा, सनही, बालेपुर, कोलाहैबतपुर आदि कई गांवों के

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jul 2015 08:07 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2015 08:07 PM (IST)
माइनरों में पानी न आने से भड़के किसान

रायबरेली, जागरण संवाददाता : राही विकास क्षेत्र के सेमरा, सनही, बालेपुर, कोलाहैबतपुर आदि कई गांवों के किसान कलेक्ट्रेट आए। जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जगतपुर रजबहे व उससे निकली माइनरों में पानी न आने की शिकायत दर्ज कराई। किसानों ने कहा पानी न आने से धान की रोपाई का काम नहीं हो पाया। गेहूं की फसल को बेमौसम की बरसात ने खराब कर दिया था, धान भी नहीं लग पाएगा तो कैसे काम चलेगा।

सपा नेता वीरेंद्र यादव की अगुवाई में तमाम किसान डीएम कार्यालय के सामने पहुंचे। किसानों ने कहा कि सपा सरकार ने नहरों की पानी नि:शुल्क कर दिया है। नहरों की सफाई कराने के लिए पैसा आया है लेकिन ¨सचाई विभाग के अधिकारियों ने सरकारी धन को ठेकेदारों से मिलकर कागज पर खर्च कर दिया है। जगतपुर रहबहे में सेमरा के आगे पानी नहीं बढ़ रहा है। इससे निकली सनही माइनर, गोसाई का पुरवा, अनिरुद्धपुर , बालेपुर माइनर, गंगाबक्श का पुरवा माइनर, जरियारी माइनर में पानी नहीं पहुंच रहा है। किसान धान रोपाई नहीं कर पाएं हैं। शारदा नहर में जगतपुर रजबहे में पानी कम करने के लिए पक्की दीवार बनी है इसको तोड़ा जाय या फिर ऊंचाई कम की जाय।

जिला अधिकारी प्रेम नारायन ने किसानों को आश्वस्त किया। कहा कि एक सप्ताह में पूरे प्रकरण की जांच कराने के बाद समस्या का हल कराया जाएगा। दोषी अधिकारी कर्मचारी किसी हालत में बख्शे नहीं जाएंगे। इस मौके पर सुभाष ¨सह, मोहित ¨सह, गया प्रसाद तिवारी, राम दयाल, अर¨वद पटेल, बुधराम पासी, अरुण तिवारी उदयराज आदि थे।

chat bot
आपका साथी