त्रिवेणी व ऊंचाहार एक्सप्रेस पर चलेगा आरपीएफ का स्कार्ट

ऊंचाहार, संवादसूत्र : दो महत्वपूर्ण ट्रेनों पर अब जीआरपी के साथ आरपीएफ का भी दस्ता चलेगा। इस संबंध

By Edited By: Publish:Wed, 08 Jul 2015 05:38 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2015 05:38 PM (IST)
त्रिवेणी व ऊंचाहार एक्सप्रेस पर चलेगा आरपीएफ का स्कार्ट

ऊंचाहार, संवादसूत्र : दो महत्वपूर्ण ट्रेनों पर अब जीआरपी के साथ आरपीएफ का भी दस्ता चलेगा। इस संबंध में एक आदेश ऊंचाहार आरपीएफ थाने को आया है।

महानिरीक्षक आरपीएफ द्वारा ऊंचाहार आरपीएफ के आदेश में कहा गया है कि प्रतिदिन इलाहाबाद की ओर से आने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन के साथ प्रयाग से आरपीएफ का दस्ता ऊंचाहार तक आएगा। और ऊंचाहार से यह दस्ता ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन के साथ वापस प्रयाग तक जाएगा। दो ट्रेनों पर आरपीएफ का दस्ता चलाने के पीछे ट्रेनों पर हो रही अराजकता व संभावित खतरे को लेकर किया गया है। आरपीएफ प्रभारी अर¨वद कुमार ने बताया कि आदेश प्राप्त हुआ है, जिसका अनुपालन कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी