मंदिर की दीवार ढहाने का गरमाया मुद्दा, चली लाठियां

रायबरेली, जागरण संवाददाता : सदर कोतवाली क्षेत्र के आचार्य द्विवेदी नगर में 40 वर्ष पुराने हनुमान मंद

By Edited By: Publish:Wed, 27 May 2015 01:13 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2015 01:13 AM (IST)
मंदिर की दीवार ढहाने का गरमाया मुद्दा, चली लाठियां

रायबरेली, जागरण संवाददाता : सदर कोतवाली क्षेत्र के आचार्य द्विवेदी नगर में 40 वर्ष पुराने हनुमान मंदिर की दीवारें ढहाए जाने मामला मंगलवार को फिर से गरमाया गया। विहिप, भाजपा और ¨हदु युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन द्वारा गिराई गई मंदिर की दीवार के पास खड़े होकर वार्ता की। वार्ता के बाद जैसे ही सभी नारेबाजी करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपने जाने लगे तो यहां सीओ सिटी समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने उन्हें पेट्रोल पंप के पास रोक लिया। यहां बातचीत के दौरान कहासुनी शुरू हो गई। इससे आक्रोशित पुलिस ने पदाधिकारियों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। इससे सभी संगठन के पदाधिकारी तितर-बितर हो गया और अफरा-तफरी मच गई। काफी देर बाद मामला शांत होने पर फिर से सब एकत्र हो गए। पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट से वार्ता कर मंदिर की दीवार गिराने वालों अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है।

मालूम हो कि 23 मई को जिला प्रशासन के आदेश पर पुलिस बल की मदद के 40 वर्ष पुराने मंदिर के चारों ओर कराई गई बाउंड्री को जेसीबी के माध्यम से गिरा दिया गया था। क्योंकि जिला प्रशासन का कहना है कि नजूल की भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। 23 मई को भी भाजपा, विहिप, ¨हदु वाहिनी के पदाधिकारियों की तीखी नोकझोंक पुलिस बल और प्रशासनिक अमले से हुई थी। 26 मई को भाजपा, विहिप, ¨हदु वाहिनी के पदाधिकारी मंदिर के पास पहुंचे और खड़े होकर वार्ता की। यहां भाजपा नेता बृजेश ¨सह ने कहा कि प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई पूरी तरह से गलत है। विहिप के जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र शर्मा, अभय ¨सह, मारूत त्रिपाठी, दिनेश ¨सह लोधी समेत अन्य पदाधिकारियों ने चर्चाएं की। इसके बाद नारेबाजी करते हुए डीएंम को ज्ञापन सौंपने चल दिए। जैसे ही सभी पेट्रोल पंप के निकट पहुंचे यहां सीओ सिटी सत्यपाल ¨सह ने सभी को रोक दिया। यहां बातचीत के दौरान भाजपा, विहिप और ¨हदु वाहिनी के पदाधिकारी की पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गई। इससे आक्रोशित पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी। लाठियां को चलता देख भाजपा नेता, विहिप और ¨हदु वाहिनी के पदाधिकारी भाग निकले। लाठियां चलने से अफरा-तफरी मच गई। मामला शांत होने पर सभी एकत्र हुए। मौके पर मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट संतोष कुमार वैश्य को ज्ञापन सौंप कर विहिप कार्यकर्ताओं ने मंदिर की दीवार गिराने वाले अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही। इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा गिराए गए मंदिर की दीवारों का निर्माण कराया जाए। वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद सक्ष्म अधिकारी से मामले की जांच कराई जाए। संतोष गुप्ता, राजा भदौरिया, राम प्रकाश तिवारी, भूपेंद्र श्रीवास्तव, गो¨वद बहादुर ¨सह, संदीप पांडेय, धनंजय ¨सह, अजय प्रताप ¨सह समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी