फूटा आक्रोश, बेटियों को कस्तूरबा में नहीं पढ़ाएंगे

महाराजगंज/अमावां, संवाद सूत्र : कस्तूरबा गांधी विद्यालय में फूड प्वायजनिंग की सूचना मिलते ही अभिभावक

By Edited By: Publish:Sun, 29 Mar 2015 06:38 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2015 06:38 PM (IST)
फूटा आक्रोश, बेटियों को कस्तूरबा में नहीं पढ़ाएंगे

महाराजगंज/अमावां, संवाद सूत्र : कस्तूरबा गांधी विद्यालय में फूड प्वायजनिंग की सूचना मिलते ही अभिभावकों के होश उड़ गए। कुछ अभिभावक तो आधी रात में ही जिला अस्पताल पहुंचगये। कुछ परिजन कस्तूरबा विद्यालय पहुंच गए। उन्होंने फूड प्वायजनिंग की घटना में वार्डन को दोषी बताया।

रविवार को छात्राओं की हालत में सुधार होने के बाद अभिभावकों ने राहत की सांस ली लेकिन आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा था। वार्डन वंदना चौधरी पर लापरवाही का आरोप लगा अभिभावकों ने विद्यालय में बेटियों को पढ़ाने से इनकार कर वापस घर ले जाने की बात कही।

--------

अभिभावकों का छलका दर्द

पूरे मचाल से आए छात्रा चादनी के बाबा श्रीनाथ ने कहा कि सरकार उनकी बेटी को निशुल्क शिक्षा देकर उनकी गरीबी का सहारा बनी थी लेकिन घटना के बाद उनका दिल सहम गया है।

प्रीती के पिता रामप्यारे कहते हैं कि वार्डन की लापरवाही से यह घटना हुई है। जब तक विद्यालय में वार्डन रहेंगी तब तक वह अपने बेटी को विद्यालय नहीं भेजेंगे।

सीमा के भाई संतोष कुमार का कहना है कि घटना में छात्राओं की जान भी जा सकती थी। ऐसे में स्टाफ पर कार्रवाई अवश्य होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी