छात्रों को शिक्षकों ने बोला 'हैप्पी बर्थ डे'

रायबरेली, जागरण संवाददाता : परिषदीय विद्यालयों में निजी स्कूलों जैसा माहौल बनाने के लिए प्रदेश सरकार

By Edited By: Publish:Sat, 28 Feb 2015 09:13 PM (IST) Updated:Sat, 28 Feb 2015 09:13 PM (IST)
छात्रों को शिक्षकों ने बोला 'हैप्पी बर्थ डे'

रायबरेली, जागरण संवाददाता : परिषदीय विद्यालयों में निजी स्कूलों जैसा माहौल बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का जन्मदिन मनाने का आदेश पिछले वर्ष किया गया था। इसी क्रम में जिले के प्राइमरी व जूनियर विद्यालयों में बच्चों का जन्म दिन मनाया जा रहा है।

सतांव विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पूरे शिवबख्श सिंह में बच्चों का जन्मदिन मनाया गया। पूरे विद्यालय को गुब्बारे और झालरों से सजाया गया। कक्षा पांच के शालिनी, सचिन, सीमा, शांति और कक्षा चार के विकास, राखी, सुरेंद्र, राजाबाबू समेत कई अन्य छात्रों का जन्मदिन विद्यालय में धूमधाम से बनाया गया। छात्रों को तिलक लगाकर और उनका मुंह मीठा कराने के बाद विद्यालय में मौजूद शिक्षक, अभिभावक और सहपाठियों ने 'हैप्पी बर्थडे' बोला। इसके अलावा उपहार भी दिए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद शर्मा ने बताया कि फरवरी माह से अंतिम सप्ताह में सामूहिक रूप से सभी छात्रों का जन्मदिन मनाकर उनके अच्छे भविष्य की कामना की गई है।

chat bot
आपका साथी