ट्रेनों की लेट-लतीफी से अफरा-तफरी

रायबरेली, जागरण संवाददाता: रविवार को शीतलहरी का असर रेलवे स्टेशनों में भी देखने को मिला। स्टेशन में

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 05:42 PM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 05:42 PM (IST)
ट्रेनों की लेट-लतीफी से अफरा-तफरी

रायबरेली, जागरण संवाददाता: रविवार को शीतलहरी का असर रेलवे स्टेशनों में भी देखने को मिला। स्टेशन में लोगों की जमकर भीड़ जुटी लेकिन ट्रेने न होने के कारण समस्याएं बढ़ती हीं गई । एक भी ट्रेन आ जाए तो मारा-मारी मच जाए। टिकट काउंटर में ही सैकड़ों की संख्या में लंबी लाइनें लग जाती रहीं हैं।

शहर के रेलवे स्टेशन में एक दर्जन से अधिक ट्रेनें विलंब रहीं जिसका असर रहा कि आम लोग अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए जूझते रहें । इस कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा है। रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालयों में खासी भीड़ जुटी रही लंबी लाइनों में लोग टिकट के लिए परेशान दिखे।

रविवार को ट्रेन पकड़ने के लिए लोग स्टेशन पहुंचते तो पता लगता कि ट्रेन कई घंटे तक लेट है । सारा दिन आम लोग अपने गंतव्य जाने को जूझते रहे ।

पद्मावत एक्सप्रेस 6 घंटे लेट रही है जब कि त्रिवेणी एक्सप्रेस 3 घंटे , प्रतापगढ़- कानुपर इंटरसिटी साढ़े तीन घंटे, जनता एक्सप्रेस 1 घंटे लेट रही ं हैं ।

chat bot
आपका साथी