नौकरी के नाम पर युवाओं से ठगी

डलमऊ, संवाद सहयोगी : नौकरी दिलाने के नाम पर इलाहाबाद की एक संस्था ने क्षेत्र के युवकों को ठ

By Edited By: Publish:Sun, 23 Nov 2014 09:03 PM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 09:03 PM (IST)
नौकरी के नाम पर युवाओं से ठगी

डलमऊ, संवाद सहयोगी : नौकरी दिलाने के नाम पर इलाहाबाद की एक संस्था ने क्षेत्र के युवकों को ठगी का शिकार बनाया । युवकों ने घुरवारा चौकी के सामने संस्था के विरूद्ध कार्यवाही की माग को लेकर प्रदर्शन किया। युवकों का कहना है कि संस्था ने युवाओं से 10-10 हजार रूपये जमा कराये गये।

पीड़ित दर्जनों युवकों ने डलमऊ पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर ठगी करने वाली संस्था के विरूद्ध कार्यवाही की माग की है। शिव शकर बाजपेयी, धमेन्द्र कुमार, आशीष तिवारी, सुनील कुमार साहू, कुसुम यादव, कल्पना, सपना, आदि ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व एक समाचार पत्र में छपे विज्ञापन और अन्य प्रचार माध्यमों से जानकारी मिलने पर सारथी जनसेवा समिति जिसका मुख्यालय जफ रपुर, बाबूगंज फू लुपर इलाहाबाद के नाम फ ार्म भरा था। घुरवारा स्थित न्यू एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल और उमरामऊ स्थित अक्षय शिक्षा निकेतन में परीक्षा व साक्षात्कार लिया गया था। क्षेत्र के घुरवारा निवासी राकेश सिंह के रिश्तेदार प्रतापगढ़ निवासी संजय सिंह और प्रतापगढ़ निवासी ने मुंशीगंज एम्स के सामने बने कार्यालय में सैकड़ो अभ्यर्थियों से 10-10 हजार रूपये लिए थे। बाद में प्रशिक्षण को आई सीएस कालेज इलाहाबाद भेजा गया। प्रशिक्षण के बाद कार्यालय बंद हो गया। पीड़ित युवाओं ने प्रतापगढ़ निवासिनी शैल सिंह, शिवेश सिंह रायबरेली निवासिनी पूनम सिंह, कृष्णा नगर डलमऊ निवासी राजीव श्रीवास्तव, टोंक घुरवारा निवासी राकेश सिंह , बृजेश मौर्या के विरूद्ध पुलिस को तहरीर दी। कोतवाल विद्यासागर पाल ने बताया कि जाच कर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

chat bot
आपका साथी