लोगों की जान से खेल रहे डग्गामार वाहन

रायबरेली, जागरण संवाददाता : पाकेट रूटों पर परिवहन विभाग की बसें कम होने के कारण डग्गामार वाहनों की च

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 01:24 AM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 01:24 AM (IST)
लोगों की जान से खेल रहे डग्गामार वाहन

रायबरेली, जागरण संवाददाता : पाकेट रूटों पर परिवहन विभाग की बसें कम होने के कारण डग्गामार वाहनों की चांदी अक्सर रहती है। ऐसे में डग्गामार वाहन मौत बांटने का काम कर रहे है। क्योंकि खराब सड़कों पर गेट पर लटक कर यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई करने के बजाय आराम फरमाते दिख रहे है।

खराब सड़के होने के बावजूद डग्गामार वाहन सवारियों की जान की चिंता न करके सिर्फ अपनी कमाई करते दिख रहे है। पाकेट रूटों पर बसों की कमी के कारण अक्सर सवारियों से अधिक किराया वसूल करते दिखते है। इन्हे किसी भी अधिकारी का डर नही था, डर हो भी क्यों जब ये अपनी कमाई का हिस्सा भी अधिकारियों को दे रहे थे। सड़के खराब होने की वजह से वाहन अक्सर पलट जाते है या फिर फंस जाते है। इतना ही कई बार लोग अपनी जान भी गवां चुके है।

बीती जुलाई को डीह रोड पर डग्गामार वाहन से गिरकर आठ वर्षीय श्री की मौत हुई थी।

एआरटीओ अजय यादव ने बताया है कि शीघ्र ही डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

एआरएम आरपी सिंह का कहना है कि जिन रूटों पर बसों की समस्या आ रही है। उन रूटों पर शीघ्र ही बसों को चलवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी