बदहाल कानून-व्यवस्था से चिंतित सोनिया पहुंची एम्स

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 07:15 PM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 07:15 PM (IST)
बदहाल कानून-व्यवस्था से चिंतित सोनिया पहुंची एम्स

रायबरेली, जागरण संवाददाता : अपने ही संसदीय क्षेत्र की बदहाल कानून व्यवस्था ने देश की शक्तिशाली महिला के चेहरे पर शिकन ला दी। अपनी महात्वाकांक्षी योजना की हकीकत जानने, एम्स पहुंच सोनिया ने रंगदारी प्रकरण की जानकारी निर्माण में लगे अधिकारी से ली। सोनिया ने पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची से भुएमऊ गेस्ट हाऊस में मुलाकात की और उनसे एम्स में भय का वातावरण दूर करने के लिए पुलिस चौकी खोले जाने की बात कही। कांग्रेस के मीडिया प्रवक्ता विनय द्विवेदी ने इसकी पुष्टि की है।

गत दिनों एम्स के कार्यदायी संस्था जेएमसी के प्रोजेक्ट मैनेजर ं(एचआर) स्वपनेश तिमोधी ने दो करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए थाना भदोखर और कोतवाली सदर में मुकदमा दर्ज कराया था। रंगदारी मांगने का आरोप भाजपा नेता पुष्पेन्द्र सिंह पर लगाया गया था। मंगलवार को सोनिया ने एम्स के निर्माणाधीन ब्लाक में पहुंच कर श्री तिमोधी से मिल कर रंगदारी मांगने के मामले की जानकारी ली। हैरत की बात यह है कि इस पर श्री तिमोधी ने ऐसी किसी भी बात से इंकार कर दिया। उन्होंने श्रीमती सोनिया गांधी को बताया कि स्थानीय प्रशासन हर प्रकार की सहायता कर रहा है। सोनिया ने एम्स में पुलिस चौकी खोले जाने की बात कही। दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन मंगलवार को सांसद सोनिया राही ब्लाक के सनही में सौर ऊर्जा संचालित पेयजल योजना का शुभांरभ करने के बाद रास्ते में लोगों से मिलते हुए एम्स पहुंची। एम्स में श्रीमती गांधी ने श्रमिकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य के इंतजाम, कार्य पूर्ण होने की स्थिति, काम करने वाले श्रमिकों की संख्या आदि के बारे में पूछा। सोनिया ने यहां पर काम करने वाले श्रमिकों से परिवार, बच्चों आदि के बारे में भी जानकारी ली।

chat bot
आपका साथी